
अमर उजाला ब्यरो
गुरुग्राम। डीएलएफ वन थाना क्षेत्र में शिव नादर स्कूल के पास कार में टक्कर मारने का विरोध करने पर पांच युवकों ने लोहे की राड, पाइप व डंडे से एक कार चालक को गाड़ी से निकालकर खूब पीटा। घायल चालक को उपचार के लिए निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया है। पुलिस वाहन संख्या के आधार पर मारपीट का मामला दर्ज कर जांच कर रही है।
पुलिस के अनुसार दिल्ली के आया नगर के रहने वाले सुजीत पंडा ने शिकायत में कहा कि वह डीएलएफ फेज पांच में एक फाइनेंस कंपनी में काम करते हैं। शुक्रवार को वह कार्यालय से शाम छह बजे वापस घर जा रहे थे। शिव नादर स्कूल के पास पीछे से आए कार सवार लोगों ने पहले कार में टक्कर मारी। इसके बाद कार के आगे अपनी कार लगाकर उससे गाली-गलौज की। कार से लोहे की पाइप, राड व डंडे निकालकर सुजीत के साथ मारपीट की। उसे गंभीर अवस्था में जान से मारने की धमकी दे कर आरोपी भाग गए। उसे उपचार के लिए डीएलएफ फेस तीन के निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया है।