
संवाद न्यूज एजेंसी, सुल्तानपुर
Updated Mon, 25 Sep 2023 12:12 AM IST
लंभुआ (सुल्तानपुर)। स्थानीय कस्तूरबा विद्यालय में कक्षा सात की छात्रा अर्पिता का चयन राज्य स्तरीय क्रिकेट टीम में हुआ है। वह टीम में ऑलराउंडर के तौर पर चुनी गई है।
विकास क्षेत्र के चौकिया गांव निवासी राम मनोरथ की पुत्री अर्पिता की रुचि शुरू से ही क्रिकेट में रही है। केजीबीवी में अध्ययन के दौरान वह लगातार क्रिकेट का अभ्यास करती रही है। मेरठ में पहली से 5 नवंबर तक होने वाली क्रिकेट प्रतियोगिता में अर्पिता को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा।
अर्पिता के चयन पर लंभुआ खंड शिक्षा अधिकारी सुधीर सिंह, प्राथमिक शिक्षक संघ रणवीर सिंह, जय शंकर श्रीवास्तव, विद्यालय की वार्डेन पूजा मिश्रा, अखिलेश पांडेयव खेल शिक्षिका गरिमा सिंह ने खुशी जताई है।