इंदौरPublished: Sep 25, 2023 02:30:24 am
गीले कचरे को मोबाइल कम्पोस्टिंग से बनाया खाद।
जीरो वेस्ट रहा भारत-ऑस्ट्रेलिया वन-डे क्रिकेट मैच, 3 टन कचरे का निपटान
इंदौर. होलकर स्टेडियम में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच हुआ एक दिवसीय क्रिकेट मैच जीरो वेस्ट वाला रहा। नगर निगम ने इसके लिए तैयारी की थी। स्टेडियम से एक दिन में तीन टन कचरा निकला। सूखे कचरे को 13 प्रकार से सेग्रीगेट कर रीसाइक्लिंग उद्योगों को बेचा जाएगा। गीले कचरे को मोबाइल कम्पोस्टिंग कर खाद में परिवर्तित किया। इसके लिए निगम ने स्टेडियम हाउस कीपिंग टीम को प्रशिक्षण दिया था। जीरो वेस्ट थीम को अमलीजामा पहनाने के लिए मैच के दौरान निगम का सफाई अमला स्टेडियम और उसके आसपास मौजूद रहा।स्टेडियम के अंदर चौके-छक्के के पोस्टर ले जाने पर प्रतिबंध लगाया गया था। प्लास्टिक के तिरंगे की जगह कपड़े के झंडे का उपयोग करने पर जोर दिया गया। स्टेडियम में ब्रांडिंग के लिए लगाए गए फ्लेक्स में मिश्रित कपड़े का उपयोग किया गया। इन फ्लेक्स से कपड़े के थैले बनाए जाएंगे। प्लास्टिक की बोतलों का उपयोग सजावटी कार्यों में होगा।