श्रीगंगानगर42 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
शहर के एक रिसोर्ट मेंव्यापारी, दुकानदार एवं अन्य खाद्यपदार्थ विक्रेताओं के लिएचिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग कीओर से सोमवार को एक दिवसीयलाइसेंस व रजिस्ट्रेशन शिविरलगाया जाएगा। खाद्य सुरक्षाअधिकारी कंवरपाल सिंह ने बतायाकि गगन पथ पर स्थित रतन रिसोर्टमें यह शिविर सुबह 10 से शाम 4बजे आयोजित होगा। शिविर मेंचल खाद्य प्रयोगशाला के माध्यमसे आमजन को जागरूक कियाजाएगा। खाद्य पदार्थों की मौके परही जांच की जाएगी। खाद्यकारोबारियों को मौके पर ही खाद्यअनुज्ञा पत्र रजिस्ट्रेशन जारी किएजाएंगे।