Kullu News: डेढ़ लाख का सेब और अनार लेकर गाड़ी का चालक फरार, व्यापारी ने पुलिस में दर्ज करवाया मामला


The driver of the vehicle absconded with apple and pomegranate worth Rs 1.5 lakh

चालक ट्रक सहित फरार(सांकेतिक)
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


हिमाचल प्रदेश की भुंतर सब्जी मंडी में एक व्यापारी के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। सब्जी मंडी भुंतर से एक व्यापारी ने डेढ़ लाख का सेब व अनार गाड़ी में किरतपुर मंडी के लिए भेजा गया। लेकिन गाड़ी तीन दिन बाद भी किरतपुर नहीं पहुंची और अब गाड़ी चालक ने मोबाइल फोन बंद कर दिया है। पुलिस थाना भुंतर में पंजाब के व्यापारी ने शिकायत दर्ज करवाई है। इसके बाद पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस को दिए शिकायत पत्र में इमरोज प्रिंस (27) पुत्र धर्म चंद, गांव हलेड़, डाकघर तलवाड़ा टाउनशिप, तहसील मुकेरियां, जिला होशियारपुर, पंजाब ने कहा कि वह सब्जी मंडी भुंतर में व्यापारी है।

20 सितंबर को दोपहर बाद करीब 3:00 बजे उसने एचआर नंबर की गाड़ी में सेब व अनार किरतपुर मंडी में प्रिंस फ्रूट कंपनी के लिए भेजा। यह खेप चालक दीपक निवासी गांव व डाकघर झकोली, कैथल, हरियाणा के पास दिया गया था। तीन दिन तक खेप किरतपुर नहीं पहुंची तो प्रिंस ने चालक को मोबाइल पर संपर्क साधने की कोशिश की। लेकिन मोबाइल फोन बंद आ रहा है। प्रिंस ने आशंका जताई है कि आरोपी ने सेब व अनार कहीं और बेच दिया है। इसलिए आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाए। एसपी साक्षी वर्मा ने कहा कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 406 के तहत मामला दर्ज किया है। उन्होंने कहा कि पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *