![](https://static.beescdn.com/news.myworldfix.com/2024/01/20240129150410397.jpg?x-oss-process=image/auto-orient,1/quality,q_90/format,webp)
नई दिल्ली. साल 1989 में एक फिल्म आई थी जो उस साल की सबसे बड़ी हिट फिल्म थी. उस फिल्म के गाने आज भी दर्शकों की जुबां पर चढ़े हुए हैं. बॉलीवुड के शोमैन सुभाष घई के निर्देशन में बनी फिल्म ‘राम लखन’ का नाम पढ़ते ही आपके दिमाग में सबसे पहले 1, 2 का 4 ..माई नेम इस लखन गाना आया, तो आप अकेले नहीं हैं. इस फिल्म की रिलीज को 35 साल पूरे हो चुके हैं, लेकिन आज भी ‘राम लखन’ के गाने सुनते कदम अपने आप ही थिरकने लग जाते हैं. इस फिल्म की स्टोरी और गाने जितने दिलचस्प थे, उतनी ही दिलचस्प इस फिल्म को बनाने के पीछे की कहानी थी.
फिल्म के निर्देशक सुभाष घई ने अपने इंटरव्यू में बताया था कि इस फिल्म को लेकर ज्यादातर चीजें पहले से तय नहीं थीं, लगभग हर चीज को सेट पर फाइनल कर के शूटिंग की गई थी. अब ये जानकर आप भी सोचने पर मजबूर हो गए होंगे कि आखिर कोई इतने कम समय में यूं ही झटपट फिल्म कैसे बना सकता है, तो भूलिए मत यहां बात शोमैन सुभाष घई की हो रही है.
पहले से तय नहीं थी स्टारकास्ट
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक सुभाष घई ने खुलासा किया था कि फिल्म ‘राम लखन’ की स्क्रिप्ट उन्होंने खुद लिखी थी और इस स्क्रिप्ट को लिखने में उन्हें महज 15 दिन का समय ही लगा था. 15 दिन में उन्होंने फिल्म की स्क्रिप्ट लिखकर तैयार कर दी और उसके बाद कास्टिंग की. डायरेक्टर के मुताबिक उनके दिमाग में फिल्म के लिए पहले से कोई स्टारकास्ट तय नहीं थी, वह बस उन एक्टर्स के साथ फिल्म बनाना चाहते थे जो शूटिंग करने के लिए तुरंत उपलब्ध हों.
क्लासिक कल्ट है ‘राम लखन’
जैकी श्रॉफ उन दिनों सुभाष घई की पहली पसंद माने जाते थे. वह एक्टर संग कई फिल्में बना चुके थे और उनकी लगभग हर फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही थी. फिल्म ‘राम लखन’ में अनिल कपूर, जैकी श्रॉफ, डिंपल कपाड़िया और माधुरी दीक्षित ने अहम भूमिका निभाई थी. इस फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया था और आज ये फिल्म बॉलीवुड की क्लासिक कल्ट में शामिल है.
.
Tags: Anil kapoor, Entertainment news., Entertainment Special, Jackie Shroff, Madhuri dixit
FIRST PUBLISHED : January 29, 2024, 18:04 IST