Phone Clone: आपकी पैकेट में रखा फोन क्या कोई और भी यूज कर सकता है. कई बार देखा गया है कि एक ही IMEI नंबर के दो फोन्स मार्केट में मौजदू हैं. अब सवाल आता है कि ये फोन क्लोनिंग होती कैसे है. दरअसल, इसके लिए भी यूजर्स ही जिम्मेदार होते हैं. कुछ फीचर्स के लालच में यूजर्स इसका शिकार हो जाते हैं. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.