जावरा28 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
![](https://static.beescdn.com/news.myworldfix.com/2024/01/20240129225822115.jpg?x-oss-process=image/auto-orient,1/quality,q_90/format,webp)
नगरपालिका द्वारा आंटियाचौराहा के पास फूड हॉकर्स जोन मेंपेवर ब्लॉक लगवाए जा रहे हैं।अभी काम पूरा भी नहीं हुआ लेकिनजहां पेवर लग गए हैं वे सही तरीकेसे नहीं लगाए इसलिए उनमें ज्यादागैप हो गई और कुछ तो उखड़ने कीकगार पर हैं। यदि अभी ध्यान नहींदिया तो बाद में दिक्कत होगी। वार्डपार्षद प्रतिनिधि विश्वास शर्मा का तोकहना है कि पेवर ही पुराने हैं, जिन्हेंकलर करके ठेकेदार द्वारा यहांलगाया जा रहा है। अधिकारियों कोध्यान देना चाहिए। मामले में नपा केएई शुभम सोनी ने कहा कि मौकानिरीक्षण करके सही काम करवाएंगे।