04
![](https://static.beescdn.com/news.myworldfix.com/2024/01/20240130115339580.jpg?x-oss-process=image/auto-orient,1/quality,q_90/format,webp)
इस जत्रा में करीब 100 स्टॉल्स पर स्वाद के शौकीन इंदौर वासियों को 50 से भी अधिक स्वादिष्ट मराठी व्यंजनों का लुत्फ उठाने का अवसर मिल रहा है. यहां पहुंचने वाले लोग पूरन पोली, चिरोटे, करंजी, बासुंदी, जलेबी जैसे पारंपरिक मीठे व्यंजन के साथ झुणका-भाकर, भरीत गाकर, सांभर वडी, कोथिंबीर वडी, थालीपीठ, पातोडी रस्सा, बटाटा वड़ा जैसे अनेक नमकीन मराठी पारंपरिक व्यंजनों का आनंद भी ले रहे हैं.