Asian Games Gold: चीन के हांगझोउ में खेले जा रहे 19वें एशियन गेम्स का आज (25 सितंबर) दूसरा दिन है। आज भारतीय खिलाड़ियो ने रोइंग, टेनिस, क्रिकेट, बॉक्सिंग, तैराकी, शूटिंग जैसे खेलों में अपनी चुनौती पेश की। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने श्रीलंका को हराकर गोल्ड मेडल जीत लिया। फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने श्रीलंका को 19 रनों से हराया। भारतीय महिला क्रिकेट टीम पहली बार एशियन गेम्स में भाग ले रही थी, ऐसे में उसने पहले ही प्रयास में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया। इस ऐतिहासिक जीत से देशभर में खुशी की लहर है। सोशल मीडिया पर #GoldMedal लगातार ट्रेंड में बना हुआ है। साथ ही यूजर्स टीम को अलग-अलग अंदाज में बधाई दे रहे हैं। यहां पढ़े कुछ ट्वीट्स-