नई दिल्ली. देवानंद हिंदी सिनेमा का वो नाम हैं जिनका जिक्र होते ही जहन में एक रोमांटिक हीरो की छवी आना लाजमी है. हर फिक्र को धुएं में उड़ाते हुए देवानंद ने हिंदी सिनेमा को अपनी जिंदगी में कुछ यूं उतारा कि वह फिल्मों की दुनिया में अमर हो गए. साल 1966 में देवानंद और वहीदा रहमान की फिल्म ‘गाइड’ आई थी. इस फिल्म की रिलीज से पहले खूब हो-हंगामा हुआ था. दर्शकों के एक तबके ने फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने तक की मांग कर डाली थी, लेकिन इन सबके बावजूद जब ये फिल्म रिलीजु हुई तो बॉक्स-ऑफिस पर तहलका मच गया.
देवानंद और वहीदा रहमान की ये फिल्म कई मायनों में हिंदी सिनेमा के लिए बेहद खास थी. इस फिल्म में देवानंद और उनके भाई विजय आनंद ने समय से काफी आगे की सोच रखते हुए फिल्म ‘गाइड’ में एक ऐसे कांसेप्ट को पर्दे पर दर्शाया था, जिसके बारे में आज भी हमारे समाज में लोग खुलकर बात करने से कतराते हैं.
एक्स्ट्रा-मैरिटल अफेयर पर बनी थी फिल्म
फिल्म ‘गाइड’ में वहीदा रहमान ने एक ऐसी महिला का किरदार निभाया था जो शादीशुदा होने के बावजूद वह देव यानी कि देवानंद को दिल दे बैठती हैं. वहीदा शादीशुदा तो रहती हैं, लेकिन उस शादी में उन्हें केवल घुटन और बंदिशें ही मिलती हैं. उनके प्यार की तलाश देव की चौखट पर जाकर खत्म होती है . इस फिल्म में एक्स्ट्रा-मैरिटल अफेयर और लिव इन रिलेशनशिप जैसे मुद्दों के बारे में बेहतरीन तरीके से चर्चा की गई थी.
खूब की थी कमाई
ऐसे में समाज का एक तबका था जो फिल्म को अपनाना नहीं चाहता था, लेकिन जब ये फिल्म रिलीज हुई तो ऑडियंस के दूसरे तबके ने ‘गाइड’ पर जमकर प्यार लुटाया. इस फिल्म ने देशभर के बॉक्स-ऑफिस पर 1.7 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाई की थीं. वहीं दुनियाभर के बॉक्स-ऑफिस पर फिल्म ने 3.5 करोड़ रुपये छापे थे.
किताब पर बनी थी फिल्म
आरके नारायण के उपन्यास पर बनी फिल्म ‘गाइड’ ने देश और दुनिया में खूब तारीफ बटोरी. ‘गाइड’ को भारत की तरफ से ऑस्कर के लिए नॉमिनेट भी किया गया था. हालांकि, ये फिल्म जीतने में सफल नहीं हो पाई थी.
.
Tags: Dev Anand, Entertainment news., Entertainment Special, Waheeda rehman
FIRST PUBLISHED : January 30, 2024, 18:23 IST