Elon Musk ने Tesla Robot का नया वीडियो किया शेयर, देखिए टेक्नोलॉजी से जुड़ी और भी खबरें
अब आपको रोबोट नमस्ते करते हुए भी दिखाई देगा. दरअसल एलन मस्क ने अपने टेस्ला रोबोट का नया वीडियो शेयर किया. जिसमें ये रोबोट नमस्ते करता नज़र आया. इस रोबोट का नाम ऑप्टिमस है और इसमें टेस्ला की AI टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है.