‘पंचायत’-‘गुल्लक’ के बाद, TVF के शो ‘सपने वर्सेज एवरीवन’ ने जीता दर्शकों का दिल, मिली 9.5 रेटिंग!


नई दिल्ली: ‘द वायरल फीवर’ अपने शोज के चलते एक बड़ा नाम बन चुका है. यह ऐसा कॉन्टेंट क्रिएट कर रहा है जो हमारे देश के युवाओं के बीच पॉपुलर है. वे इस पीढ़ी के कॉन्टेंट निर्माता हैं, जिन्हें दर्शकों की दिलचस्पी और पसंद को समझने में महारत हासिल है. यही कारण है कि उनके ज्यादातर शोज को शानदार आईएमडीबी रेटिंग हासिल है. इसमें अब टीवीएफ का ‘सपने वर्सेज एवरीवन’ ग्लोबल लेवल पर आईएमडीबी के टॉप 250 टीवी शोज की लिस्ट में एंट्री करने वाला 7वां टीवीएफ शो बन गया है.

आईएमडीबी टॉप 250 टीवी शोज की लिस्ट में टीवीएफ के 7 शोज बताते हैं कि इसकी एंटरटेनमेंट में मजबूत पकड़ है. टॉप 250 लिस्ट में सबसे ज्यादा शो टीवीएफ के हैं, जिसमें टीवीएफ का एस्पिरेंट्स 111 पर, टीवीएफ का पिचर्स 54 पर, कोटा फैक्ट्री 80 पर, गुल्लक 86 पर, ये मेरी फैमिली 146 पर, पंचायत 88 पर है. इसमें अब टीवीएफ शो ‘सपने वर्सेज एवरीवन’ भी शामिल हो गया है. ये सभी शोज टीवीएफ के हैं और इनकी रेटिंग सबसे ज्यादा है. यही वजह है कि दूसरे प्रोडक्शन हाउस के मुकाबले टीवीएफ टॉप पर है और नंबर 1 पर है. इन सभी शो को न केवल देश में, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी लोगों द्वारा बेहद पसंद किया गया है.

‘सपने वर्सेज एवरीवन’ को हासिल हुई है 9.6 रेटिंग
‘सपने वर्सेज एवरीवन’ आधिकारिक तौर पर आईएमडीबी के टॉप 250 टीवी शोज की लिस्ट में धमाल मचा दिया है और हाल में इसे आईएमडीबी के टॉप 250 टीवी शोज में सबसे टॉप रेटिंग के साथ दुनिया में 9.6 रेटिंग हासिल हुई है. शो ने व्यूअरशिप दर्शकों की एंगेजमेंट, हाईएस्ट रेटिंग, समीक्षा और तकनीकी पहलुओं से लेकर सभी मेट्रिक्स में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है.

‘टीवीएफ’ ने गढ़ा नया पैमाना
यह वास्तव में एक शानदार उपलब्धि है कि इस पीढ़ी का एक कॉन्टेंट निर्माता न केवल छाया हुआ है, बल्कि पूरी ताकत के साथ कॉन्टेंट स्पेस पर राज भी कर रहा है. इस पीढ़ी के युवाओं के साथ बेहद जुड़ाव रखने वाले शो लाते हुए टीवीएफ ने लोगों की अनेक भावनाओं और जीवन को बड़े प्यार से छुआ है, जिसके कारण वे सभी से आगे हैं. ऐसे में, यह कोई आम बात नहीं है जिसे प्रोडक्शन हाउस एंजॉय करते हैं, लेकिन टीवीएफ वास्तव में सीमाओं से परे चला गया है और सफलता का अपना स्टैंडर्ड सेट किया है.

Tags: Bollywood news, Entertainment news.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *