किश्तवाड़। जिले में किश्तवाड़-पाडर सड़क पर डूल के पास हादसे में कार सवार बच्ची की मौत और पांच लोग घायल हो गए। हादसा बाद दोपहर करीब तीन बजे हुआ। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार कार नंबर (जेके 17-6612) बाद दोपहर करीब तीन बजे किश्तवाड़ से पाडर की तरफ जा रही थी।डूल के पास कार बेकाबू होकर सड़क पर पलट गई। हादसे में एक बच्ची समेत 6 लोग घायल हो गए। कार में 12 लोग सवार थे। गंभीर रूप से घायल बच्ची की जिला अस्पताल किश्तवाड़ में पहुंचाते ही मौत हो गई। वहीं, घायलों का उपचार चल रहा है। मृतक बच्ची की पहचान निंदिया देवी निवासी चिट्टो पाडर के रूप में हुई है। वहीं, घायलों में बंती देवी निवासी पाडर, सुमित्रा देवी निवासी पाडर, केवल सिंह निवासी चिट्टो पाडर, तीर्थ राम निवासी पाडर और गणेश साहू निवासी छतीसगढ़ हैं। हादसे में जान गंवाने वाली बच्ची के पिता केवल सिंह भी अस्पताल में उपचाराधीन हैं। लोगों का कहना था कि वाहन सड़क पर ही पलटा, जिससे बड़ा बचाव हो गया। वहीं, पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर हादसे के कारण का जांच शुरू कर दी है।