बोनी कपूर के हाथ लगा बड़ा कॉन्ट्रैक्ट, अक्षय कुमार को पीछे छोड़ा, ‘ग्रेटर नोएडा फिल्म सिटी’ का करेंगे निर्माण


नई दिल्ली: ‘ग्रेटर नोएडा फिल्म सिटी’ प्रोजेक्ट के पहले फेज में 230 एकड़ में इसका निर्माण होना है, जिसका कॉन्ट्रैक्ट पाने के लिए चार बड़ी कंपनियों ने आवेदन किया था. बोनी कपूर और अक्षय कुमार की कंपनी भी दौड़ में शामिल हुई थीं, लेकिन कॉन्ट्रैक्ट बोनी कपूर की कंपनी को मिला. फिल्म निर्माता की कंपनी को प्रोजेक्ट के पहले फेज के निर्माण की बड़ी जिम्मेदारी मिली है.

‘ग्रेटर नोएडा फिल्म सिटी’ का निर्माण यमुना अथॉरिटी के सेक्टर 21 में होना. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, प्रोजेक्ट में देरी होने पर संबंधित कंपनी पर हर दिन 10 लाख रुपये का जुर्माना लगेगा. बोनी कपूर की कंपनी ‘कंसोर्टियम’ को इसके निर्माण की जिम्मेदारी मिली है. फिल्म सिटी करीब 1000 एकड़ में फैला होगा. प्रोजेक्ट के पहले फेज में 230 एकड़ जमीन पर काम होना है.

4 कंपनियों ने कॉन्ट्रैक्ट पाने के लिए किया था आवेदन
‘ग्रेटर नोएडा फिल्म सिटी’ के पहले फेज के निर्माण की शर्तों में बीते डेढ़ सालों में तीन बार बदलाव हुए थे, जिसके बाद इसका ग्लोबल टेंडर निकाला गया, जिसमें बोनी कपूर और अक्षय कुमार की कंपनियों के अलावा ‘सुपर कैसेट्स इंडस्ट्री प्राइवेट लिमिटेड’ और ‘4 लायंस फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड’ शामिल हुई थीं, पर कॉन्ट्रैक्ट बोनी कपूर की कंपनी को मिला.

मुख्यमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट है ‘ग्रेटर नोएडा फिल्म सिटी’
‘ग्रेटर नोएडा फिल्म सिटी’ यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ड्रीम प्रोजेक्ट है, इसलिए वे इसमें किसी तरह की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं करेंगे. प्रोजेक्ट से जुड़े अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश हैं कि अगर प्रोजेक्ट में जरा भी देरी हुई, तो रोजाना के हिसाब से संबंधित कंपनी से जुर्माने के तौर पर 10 लाख रुपये वसूले जाएंगे.

Tags: Akshay kumar, Boney Kapoor


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *