संवाद न्यूज एजेंसी, रेवाड़ी
Updated Mon, 25 Sep 2023 11:26 PM IST
संवाद न्यूज एजेंसी
रेवाड़ी। सीआईए-3 की टीम ने ओढ़ी कट के पास पेट्रोल पंप के पीछे एक कमरे में भारत-ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाते 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। साथ ही उनके कब्जे से लैपटॉप, मोबाइल फोन व नकदी बरामद की गई है। बावल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
सीआईए को सूचना मिली थी कि ओढ़ी कट के पास एक कमरे में कुछ लोग क्रिकेट मैच पर सट्टा लगा रहे हैं। टीम सर्च वारंट के साथ मौके पर पहुंची तो राजस्थान के बर्डोद निवासी धर्मचंद उर्फ धर्मा अपने साथियों के साथ मिलकर लैपटॉप और मोबाइल फोन के जरिए सट्टा खिला रहा था। मौके पर टेलीविजन पर भारत व ऑस्ट्रेलिया का मैच चलता हुआ मिला। कमरे में दो लैपटॉप व मोबाइल फोन के साथ 6 लोग सट्टा खिलाते हुए पाए गए। इनमें धर्मचंद के साथ राजस्थान के गोलावास निवासी सूरत सिंह, बर्डोद निवासी जितेंद्र उर्फ दाना, नूरपुर निवासी दीपचंद उर्फ चोटी, नई बस्ती रेवाड़ी निवासी दिनेश उर्फ दीपू व बावल के प्राणपुरा निवासी संजय एक रजिस्टर के साथ 31 हजार रुपये रखकर मोबाइल फोन व लैपटॉप के जरिए सट्टा खिलाते हुए पाए गए। उनके पास से पुलिस ने दो लैपटॉप और एक दर्जन से अधिक मोबाइल फोन बरामद किए हैं। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करने के साथ ही टेलीविजन व अन्य सामान भी कब्जे में ले लिया। उनके खिलाफ गैंबलिंग एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।