ग्वालियरPublished: Jan 31, 2024 10:34:36 am
सर्दी के इस सीजन में मौसम में उतार-चढ़ाव बना हुआ है। कभी सर्दी, कभी तेज धूप, तो कभी बारिश का दौर बना हुआ है। चंद घंटों में मौसम का बदलता मिजाज सेहत को प्रभावित कर रहा है। घरों में कोल्ड, फ्लू के मामले बढ़े हैं। ऐसे में शहर की मॉम्स इम्यूनिटी बूस्ट करने वाले फूड पर फोकस्ड कर रही हैं, तो इनोवेशन भी कर रही हैं। आप भी पढ़ें शहर की मॉम्स की ये रेसिपी और घर पर जरूर करें ट्राई…
![immunity_booster_food_for_kids_new_recipe_by_moms.jpg](https://www.patrika.com/_next/image/?url=https%3A%2F%2Fnew-img.patrika.com%2Fcdn-cgi%2Fimage%2Fwidth%3D400%2Cfit%3Dcover%2Cgravity%3Dauto%2Cformat%3Dwebp%2Cquality%3D100%2Fhttps%3A%2F%2Fnew-img.patrika.com%2Fupload%2F2024%2F01%2F31%2Fimmunity_booster_food_for_kids_new_recipe_by_moms.jpg&w=828&q=75)
मौसम में हर दिन बदलाव हो रहा है। कभी धूप तो अब बादल और बारिश की स्थिति शहर में बनी हुई है। मौसम का मिजाज जहां बदला है, वहीं सेहत से जुड़ी परेशानी भी शुरू हो चुकी है। हर घर में वायरल बीमारियों की शिकायत हो रही है। क्योंकि इस सीजन में इम्यूनिटी का स्ट्रॉन्ग होना बेहद जरूरी है, इसलिए सिटी मॉम्स की जिम्मेदारी चुकी है। इसके चलते वे फूड में इम्यूनिटी वाला इनोवेशन भी कर रहीं हैं। उनका कहना है कि बदलते मौसम में सेहत का सीक्रेट इम्यूनिटी वाली थाली बनी हुई है।