खुशखबरी! मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर शुरू हो गया है रेस्टोरेंट, मिलेगा वेज -नॉनवेज भोजन


पीयूष शर्मा/मुरादाबादः मुरादाबाद में बीते 6 माह की प्रतीक्षा अब पूरी हो गई है. अब रेलवे स्टेशन पर यात्री भोजन और नाश्ता की उपलब्धता के लिए नहीं तरसेंगे. रेलवे स्टेशन का रेस्टोरेंट शुरू हो गया है. एक साथ 60 लोग रेस्टोरेंट में भोजन और नाश्ता की सेवा ले सकेंगे.प्लेटफार्म संख्या एक स्थित केंद्र से वेज और नॉनवेज भोजन की सुविधा मिलेगी. जलपान की सुविधा रहेगी. चाय कॉफी और कटलेट का स्वाद यात्री ले सकेंगे.

इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन ने दून कैंटर्स को इस कार्य का ठेका दिया है. कैंटर्स से इस कार्य का ठेका 5 साल के लिए हुआ है. ऑनलाइन ट्रेन की बोगी में भी सुविधा ले सकेंगे. इसके लिए 15 से 20 मिनट पहले रेस्टोरेंट मैनेजर का ऑर्डर बुक करना होगा. 6 माह पहले यहां पर काम कर रही कंपनी ने रेस्टोरेंट बंद कर दिया था. इसके बाद से एक नंबर प्लेटफार्म पर खड़ी होने वाली ट्रेनों के यात्री काउंटर से लौट रहे थे. स्टेशन के अन्य स्टोर पर चाय और जलपान की  सुविधा उपलब्ध थी. लेकिन यात्रियों को भोजन नहीं मिल पा रहा था.

अंडा करी और अंडा ब्रेड भी उपलब्ध
अभी भी लंबी दूरी की कई महत्वपूर्ण ट्रेनों मैं पेट्री सेव नहीं है. जिसके यात्री स्टेशन पर भोजन के लिए भटकते थे. उन्हें अब राहत मिलेगी. रेलवे के मुख्य वाणिज्य निदेशक जीके ठाकुर का कहना है कि रेस्टोरेंट से रेलवे द्वारा तय की गई कीमत पर खाना नाश्ता चाय कॉफी और कटलेट मिलेगा नॉनवेज में अंडा करी और अंडा ब्रेड भी उपलब्ध होगा. सादा थाली और नॉनवेज थाली की कीमत में 10 का अंतर होगा नॉनवेज थाली 10 अधिक कीमत पर उपलब्ध होगी. पकौड़े और समोसे भी रेस्टोरेंट काउंटर पर उपलब्ध होंगे.

Tags: Food 18, Hindi news, Local18, Railway Station


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *