कौन हैं ‘कुमारी आंटी’
‘कुमारी आंटी’ की बात करें तो उन्होंने पिछले दो महीनों में इंस्टाग्राम पर धूम मचा रखी है. माधापुर में आईटीसी कोहेनूर जंक्शन के पास उनका स्टॉल है जहां भारी भीड़ खाना खाने के लिए जमा होती है. उनके स्टॉल में चावल, चिकन और मटन करी लोगों को खाने के लिए मिलता है. भीड़ की वजह से कई लोगों को परेशानी होती थी. इस बाबत शिकायत पुलिस में की गई जिसके बाद ‘कुमारी आंटी’ को स्टॉल हटाने के लिए कहा गया था.