गौतम बुद्ध नगर57 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
![आग से चाइनीज फूड स्टॉल जलकर राख हो गया। - Dainik Bhaskar](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2024/01/31/9567c6c5-8572-4133-9ab3-bffc8327762a_1706702502937.jpg)
आग से चाइनीज फूड स्टॉल जलकर राख हो गया।
ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सुपरटेक इकोविलेज वन सोसाइटी के पास एक फूड स्लॉट में अचानक से आग लग गई। यह आग इतनी भीषण थी कि उसने कुछ ही देर में पूरे स्टॉल को अपने आगोश में ले लिया और थोड़ी देर में पूरा स्टॉल जलकर राख हो गया। सूचना के बाद दमकल विभाग की एक गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।
बिसरख थाना क्षेत्र के सुपरटेक इको विलेज वन सोसाइटी के पास