Ram Mandir News: अयोध्या में श्रद्धालुओं के लिए संचालित निशुल्क भंडारे, खाद्य सुरक्षा विभाग की क्यों है नजर?


Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ गई है. श्रद्धालुओं की सेवा के लिए अयोध्या धाम में 25 जनवरी से निशुल्क भंडारे चल रहे हैं. पूरे देश से 22 भंडारे निशुल्क खानपान की व्यवस्था श्रद्धालुओं के लिए कर रहे हैं. भंडारों पर खाद्य सुरक्षा विभाग की भी नजर है. श्रद्धालुओं को फूड प्वाइजनिंग से बचाने के लिए भंडारों में उपयोग किए जाने वाले खाद्य पदार्थो की चेकिंग हो रही है. 6 भंडारे नव्य अयोध्या में एक भंडारा फटिक शिला में, एक सिंचाई विभाग कार्यालय के पास, एक पंचवटी आश्रम के पास, एक रघुकुल रेस्टोरेंट के पास, एक दंत धवन कुंड के पास, एक राजगोपालमणि छोटी देवकाली के पास, एक रघुदास आश्रम के पास, एक अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन के पास चल रहा है.

भंडारों पर खाद्य सुरक्षा विभाग की नजर

खाद्य सुरक्षा विभाग ने भंडारों की जांच के लिए टीम का गठन किया है. 25 मार्च तक दोनों पालियों में खाद्य पदार्थों की चेकिंग और सैंपलिंग जारी रहेगी. खाद्य सुरक्षा उपायुक्त मानिक चंद्र सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग के जरिए 22 भंडारों को स्थान का आवंटन हुआ है. 6 भंडारे नव्य अयोध्या में चल रहे हैं. उन्होंने बताया कि दोनों पालियों में खाद्य पदार्थों की चेकिंग टीम करती. खाद्य सुरक्षा विभाग की कार्रवाई 25 मार्च तक जारी रहेगी.

भक्त नहीं होंगे फूड प्वाइजनिंग का शिकार

चेकिंग अभियान का उद्देश्य श्रद्धालुओं को फूड प्वाइजनिंग का शिकार होने से बचाना है. बता दें कि 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के साथ राम मंदिर का उद्घाटन हो गया है. भक्त बड़ी संख्या में रामलला की झलक पाने को राम मंदिर पहुंच रहे हैं. श्रद्धालुओं के खानपान की व्यवस्था मुफ्त की गई है. पूरे देश से भंडारों को अयोध्या में आमंत्रित किया गया. 

Gyanvapi Case: ज्ञानवापी मामले में हिंदू पक्ष की बड़ी जीत, जिला अदालत ने तहखाने में दी पूजा-पाठ की इजाजत


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *