Big News: मुंबई के 109 छात्रों को मध्याह्न भोजन के बाद उल्टियां, फूड पॉइजनिंग के कारण अस्पताल में कराया भर्ती


109 students of Mumbai admitted to hospital due to vomiting and food poisoning news update in hindi

National News
– फोटो : Social Media

विस्तार


मुंबई के शाहपुर तालुक के भटसाई स्थित संत गाडगे महारज प्राथमिक और माध्यमिक आश्रम स्कूल के 109 छात्रों सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक अधिकारी ने बताया कि मध्याह्न भोजन के बाद उन्हें दिक्कतें शुरू हो गईं थी, जिस वजह से उन्हें अस्पताल लाया गया है। अस्पताल में भर्ती छात्रों में 63 लड़कियों और 46 लड़कों को मध्याह्न भोजन के बाद उल्टी होना शुरू हो गई थी। उनमें फूड पॉइजनिंग के लक्षण पाएं गए हैं। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *