02
भारतीय टीम मैनेजमेंट ने वर्कलोड को देखते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो वनडे से रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह को आराम दिया था. अब ये चारों दिग्गज राजकोट में लौटेंगे. यानी फुल स्ट्रेंथ टीम इंडिया राजकोट में मैदान में उतरेगी. इसका मतलब कुछ खिलाड़ियों को बाहर बैठना पड़ेगा. ऐसी मीडिया रिपोर्ट्स आई हैं कि शुभमन गिल और शार्दुल ठाकुर तीसरे वनडे नहीं खेलेंगे. उन्हें आराम दिया गया है. ऐसे में भारत के पास खिलाड़ियों को परखने का, टीम कॉम्बिनेशन सेट करने का आखिरी मौका होगा. इसके बाद विश्व कप की फाइनल टीम सौंपनी है. AP