Cricket
oi-Amit Kumar
Aaj
Kiska
Match
Hai
Bangladesh
vs
New
Zealand:
बांग्लादेश
और
न्यूजीलैंड
के
बीच
तीन
मैचों
की
वनडे
सीरीज
का
आखिरी
मुकाबला
27
सितंबर
यानी
मंगलवार
को
खेला
जाएगा।
दोनों
ही
टीमों
के
लिए
यह
मैच
जीतना
बेहद
जरूरी
है।
इन
दोनों
देशों
के
बीच
सीरीज
का
पहला
मैच
बारिश
के
कारण
रद्द
कर
दिया
गया
था।
दूसरे
मैच
में
न्यूजीलैंड
की
टीम
ने
86
रनों
से
दमदार
जीत
हासिल
की।
ऐसे
में
सीरीज
को
एक-एक
से
बराबरी
करने
के
लिए
बांग्लादेश
को
इस
मुकाबले
में
हर
हाल
में
जीत
हासिल
करनी
होगी।
15
साल
बाद
मिली
हार:
न्यूजीलैंड
को
पिछले
15
सालों
से
बांग्लादेश
के
खिलाफ
उनके
घर
पर
वनडे
में
जीत
हासिल
नहीं
हुई
थी।
लेकिन
इस
सीरीज
के
दूसरे
मुकाबले
में
न्यूजीलैंड
ने
बांग्लादेश
को
पटखनी
देकर
15
साल
बाद
एक
यादगार
जीत
अपने
नाम
की।
बांग्लादेशी
के
सामने
जीत
के
लिए
255
रनों
का
लक्ष्य
था।
लेकिन
मेजबान
टीम
41.1
ओवर
में
महज
168
रनों
पर
ऑल
आउट
हो
गई।
दोनों
के
पास
आखिरी
मौका:
वर्ल्ड
कप
से
पहले
बांग्लादेश
और
न्यूजीलैंड
दोनों
ही
इस
मैच
में
अपना
बेस्ट
परफॉर्मेंस
देना
चाहेंगे।
ढाका
के
शेर
ए
बांग्ला
स्टेडियम
में
होने
वाले
इस
मुकाबले
पर
फैंस
की
नजरें
भी
बनी
हुई
है।
तीसरे
मैच
को
जीतकर
बांग्लादेश
की
टीम
सीरीज
हार
से
बचना
चाहेगी।
दूसरी
तरफ
न्यूजीलैंड
की
टीम
की
कोशिश
जीत
हासिल
कर
सीरीज
को
अपने
नाम
करने
की
होगी।
यहां
देख
सकते
हैं
लाइव:
बांग्लादेश
और
न्यूजीलैंड
के
बीच
होने
वाले
इस
वनडे
सीरीज
का
लाइव
प्रसारण
भारत
में
किसी
भी
टीवी
चैनल
पर
नहीं
किया
जा
रहा
है।
लेकिन
फैंस
को
मायूस
होने
की
जरूरत
नहीं
है।
बांग्लादेश
और
न्यूजीलैंड
के
बीच
खेले
जाने
वाले
तीसरे
मैच
का
लाइव
प्रसारण
फैंस
फेनकोड
एप
के
जरिए
देख
सकते
हैं।
इसके
अलावा
दोनों
ही
टीमों
के
ट्विटर
हैंडल
से
मैच
का
अपडेट
लिया
जा
सकता
है।
बांग्लादेश
की
संभावित
प्लेइंग
11:
तमीम
इकबाल,
नजमुल
हसन
शान्तो
(कप्तान),
तंजीद
हसन,
सौम्या
सरकार,
महमदुल्लाह,
तौहीद
हर्दोय,
महेदी
हसन,
नुरूल
हसन
(विकेटकीपर),
नसुम
अहमद,
तंजीम
हसन,
मुस्तफिजुर
रहमान
न्यूजीलैंड
की
संभावित
प्लेइंग
11:
फिन
एलन,
विल
यंग,
चाड
बोवेस,
हेनरी
निकोल्स,
टॉम
ब्लंडल
(विकेटकीपर),
रचिन
रवींद्र,
कोल
मैकौंची,
लॉकी
फर्गुय्सन
(कप्तान),
ट्रेंट
बोल्ट,
काइल
जैमिसन,
ईश
सोढ़ी।
न्यूजीलैंड
टीम:
फिन
एलन,
विल
यंग,
हेनरी
निकोल्स,
चाड
बोवेस,
टॉम
ब्लंडेल
(विकेटकीपर),
रचिन
रवींद्र,
डीन
फॉक्सक्रॉफ्ट,
लॉकी
फर्ग्यूसन
(कप्तान),
एडम
मिल्ने,
ट्रेंट
बोल्ट,
ईश
सोढ़ी,
काइल
जैमीसन,
कोल
मैककोन्ची,
डेन
क्लीवर,
ब्लेयर
टिकनर।
Asian
Games
Live:
भारतीय
हॉकी
टीम
ने
सिंगापुर
को
दी
16-1
से
शिकस्त,
भारतीय
खिलाड़ियों
का
दमदार
प्रदर्शन
बांग्लादेश
टीम:
तमीम
इकबाल,
लिट्टन
दास
(कप्तान),
सौम्य
सरकार,
अनामुल
हक
(विकेटकीपर),
तौहीद
हृदोय,
महमुदुल्लाह,
मेहदी
हसन,
तंजीम
हसन
साकिब,
रिशाद
हुसैन,
मुस्तफिजुर
रहमान,
नसुम
अहमद,
जाकिर
हसन,
खालिद
अहमद,
तनजीद
हसन
,
नुरुल
हसन।
English summary
Aaj Kiska Match Hai Bangladesh vs New Zealand 3rd ODI update here