Breakfast recipe: ब्रेकफास्‍ट में बनाएं ओट्स चीला, वजन भी होगा कम, स्‍वाद में भी है बेमिसाल


हाइलाइट्स

आप अपने पसंद की सब्जियां ओट्स चीला में डाल सकते हैं.
ओट्स फाइबर और न्‍यूट्रिशन से भरपूर होता है.

Breakfast recipe: सेहतमंद शरीर के लिए जरूरी है कि आप अपने दिन की शुरुआत हेल्‍दी फूड के साथ करें. हालांकि, सुबह की हड़बड़ी में कई बार हमें यह समझ नहीं आता कि ऐसी क्‍या चीज बनाई जा सकती है जो फ्रेश भी हो, हेल्‍दी भी और जिसे बनाना भी आसान हो. ऐसे में आप बेसन या मूंगदाल चीला तो कई बार खा चुके होंगे, एक बार आपको ओट्स से तैयार चीला भी ट्राई करना चाहिए. यहां हम बता रहे हैं कि आप कम समय में किस तरह ओट्स चीला बना सकते हैं और स्‍वाद का आनंद उठा सकते हैं. बता दें कि अगर आप वजन कम करने का प्रयास कर रहे हैं तो यह चीला आपके वजन को भी कम करने में मदद कर सकता है.

ब्रेकफास्‍ट में बनाएं ओट्स चीला

ओट्स चीला के लिए सामग्री
ओट्स (1 कप)
सूजी (2 चम्‍मच)
बेसन (2 चम्‍मच)
हल्दी चुटकी भर
हरी मिर्च एक
गाजर कटी हुई दो चम्‍मच
शिमला मिर्च दो चम्‍मच कटा हुआ
नमक स्वादानुसार
देसी घी या ओलीव ऑयल जरूरत अनुसार

ओट्स चीला बनाने का तरीका
ओट्स चीला बनाने के लिए सबसे पहले गैस पर एक हेवी पैन रखें. अब इसमें ओट्स को हल्का ब्राउन भून लें. अब इसे एक प्लेट में ठंडा करने के लिए रखें. ठंडा हो जाए तो मिक्सी में इसे पीस लें. अब एक बाउल लें और उसमें ओट्स पाउडर, बेसन और सूजी डालकर अच्छे से मिक्स कर लें.

इसके हरी मिर्च, हींग, धनिया, हल्दी पाउडर, नमक डालें और अच्‍छी तरह मिलाएं. अब इसमें गाजर और शिमला मिर्च के छोटे-छोटे टुकड़े काटकर डालें. पानी या थोडा़ सा दही डालकर घोल बना लें. करीब 10 मिनट के लिए ढंककर छोड़ दें. सूख जाए तो इसमें थोड़ा सा पानी मिलाएं और घोल तैयार कर लें.

ये भी पढ़ें:  अगर नहीं खाई है थट्टे इडली तो इस बार जरूर करें ट्राई, कभी नहीं भूलेंगे स्वाद, देखें वीडियो रेसिपी

अब गैस पर एक पैन रखें और इसमें हल्का तेल गर्म कर लें.  इसके बाद पैन में चीले का मिश्रण कलछुल या चम्‍मच की मदद से डालें और गोल आकार दें. 1 मिनट बाद उसे पलट कर दूसरी ओर से पकाएं. दोनों तरफ से चीला पक जाए तो इसे हरी चटनी के साथ सर्व करें.

ये भी पढ़ें:  नाश्ते में खाना है कुछ डिफरेंट, बनाएं चिली चीज़ गार्लिक पराठा, स्वाद में ऐसा कि बार-बार करेगा खाने का मन

Tags: Food, Food Recipe, Lifestyle


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *