हाथरस सिटी स्टेशन पर बंद हुई पकौड़ी समोसे आदि बेचने वाली स्टाल।संवाद
– फोटो : samvad
पूर्वोत्तर रेलवे के हाथरस सिटी स्टेशन पर यात्रियों को खानपान की सुविधा नहीं मिल पा रही। यहां यात्रियों को सालों से मुहैया होने वाली पकौड़ी, समोसे आदि की सुविधा को बंद कर दिया गया है। वहीं ट्रेनों में अवैध वेंडर्स की ओर से ट्रेनों में खाद्य सामग्रियों की बिक्री की जा रही है।
हाथरस सिटी स्टेशन पर एक कैंटीन के उसके साथ समायोजित एक स्टॉल की सुविधा सालों से दी गई है। यात्रियों की ओर से इन स्टॉल का पूरा लाभ लिया जा रहा था। ट्रेनों के ठहराव के दौरान यात्री अपने खानपान की व्यवस्था करते थे, लेकिन एक माह पहले इस स्टॉल को बंद कर दिया गया है। इसके कारण यात्रियों के खानपान की व्यवस्था नहीं हो पा रही।
यहां सुरक्षा की दृष्टि से गैस सिलिंडर की जगह इंडक्शन का प्रयोग करने के आदेश दिए हैं। बिजली कनेक्शन के लिए लंबा चौड़ा प्रावधान है। वहीं स्टेशन के मुख्य वाणिज्य अधीक्षक विपिन सारस्वत का कहना है कि हमने स्टॉल संचालन से मना नहीं किया है, लेकिन गैस का प्रयोग करने पर रोक लगाई है। वे इंडक्शन का प्रयोग कर पकौड़ी आदि की बिक्री कर सकते हैं।