जयपुर54 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
जयपुर | लीनस क्लब जयपुर स्वरा ने कावेरी पथ स्थित वृद्धाश्रम में रह रहे वृद्घजनों के लिए आश्रम में घी, तेल, मसाले, चाय, चीनी के साथ सब्जियां एवं जरूरत की दवाइयां भेंट की। अध्यक्ष निशा शाह एवं सचिव मानसी गर्ग ने बताया कि क्लब के सदस्यों के साथ सभी वरिष्ठजनों ने गीत गाए। इस अवसर पर क्लब की संस्थापक अध्यक्ष स्वाति जैन, उपाध्यक्ष ममता जैन, सहकोषाध्यक्ष सुनीता सुनील जैन, कविता कासलीवाल, भानुप्रिया जैन आदि मौजूद रहे।