Asian Games 2023: क्रिकेट से कम रोमांचक नहीं रहा शूटिंग का ये मैच, मेडल के लिए अड़ गए भारत और साउथ कोरिया!


Asian Games 2023: क्रिकेट से कम रोमांचक नहीं रहा शूटिंग का ये मैच, मेडल के लिए अड़ गए भारत और साउथ कोरिया!

भारत-साउथ कोरिया के बीच शूटिंग के मैच का रोमांच ( Photo: PTI)

कौन कहता है कि रोमांच सिर्फ क्रिकेट में है, फुटबॉल में है और शूटिंग में नहीं ? इस मैच को जिसने भी देखा होगा, यकीनन उन सबका ये ख्याल बदल गया होगा. एशियन गेम्स 2023 के शूटिंग वाले इस मैच में भी लड़ाई तो मेडल की ही थी. लेकिन उससे पहले जो हुआ, जो रोमांच दिखा, उससे मानों इसका कोई महत्व ही नहीं रह गया कि मेडल किसने जीता? भारत और साउथ कोरिया के बीच हुए इस ब्रॉन्ज मेडल मैच में जो नजर आया, उसकी उम्मीद आप क्रिकेट में तो कर सकते हैं. लेकिन शूटिंग में तो बिल्कुल भी नहीं.

ब्रॉन्ज मेडल को लेकर मुकाबला 10 मीटर एयर राइफल के मिक्स्ड टीम इवेंट में था. मिक्स्ड टीम यानी एक महिला और एक पुरुष निशानेबाज. इसमें साउथ कोरिया के खिलाफ भारत का प्रतिनिधित्व दिव्यांश सिंह पंवर और रमिता ने किया. ये दोनों ही शूटर्स 19वें एशियन गेम्स में पहले मेडल जीत चुके थे. दिव्यांश ने पुरुषों के टीम इवेंट में गोल्ड जीता था. जबकि रमिता ने एक सिल्वर और एक ब्रॉन्ज अपने नाम किया था.

एशियन गेम्स 2023: भारत ने क्रिकेट में लिखी पहले गोल्ड मेडल की कहानी

साउथ कोरिया ने पिछड़कर की वापसी

दिव्यांश और रमिता के अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए साउथ कोरिया के खिलाफ उनसे ब्रॉन्ज मेडल जीत लेने की उम्मीद थी. इस उम्मीद को दोनों परवान चढ़ाते भी दिखे, जब साउथ कोरिया पर 8-0 की लीड हासिल कर ली. मिक्सड टीम इवेंट में सबसे पहले 16 अंक हासिल करने वाली टीम की जीत पक्की थी. और, भारत इस रेस में आगे था. लेकिन, तभी साउथ कोरियाई शूटर्स ने अपने अनुभव का भरपूर इस्तेमाल करते हुए मैच में अपनी वापसी की स्क्रिप्ट लिखनी शुरू की. और वो इसमें सफल भी रहे.

अपने से ज्यादा अनुभवी साउथ कोरियाई शूटर्स को आगे बढ़ते देख भारतीय निशानेबाज थोड़े दबाव में आने लगे. दिव्यांश पर दबाव थोड़ा ज्यादा ही दिखा. लेकिन, किसी तरह से खुद की एकाग्रता को बरकरार रखते हुए उन्होंने अपना बेस्ट देने की कोशिश की. और, उस कोशिश का नतीजा ये हुआ कि लोगों को एक रोमांचक शूटिंग मैच देखने को मिला.

शूटिंग में ऐसा रोमांच देखा है कहीं!

इस ब्रॉन्ज मेडल मैच में रोमांच का तड़का ऐसा लगा कि आखिर में एक नहीं 3 टाई हुए. पहला टाई 16 अंक पर हुआ. दूसरा टाई 17 अंक और फिर 18वें अंक पर मैच टाई रहा. मतलब ना कोई हार रहा था और ना ही कोई जीत रहा था. लेकिन, अंत में किसी एक टीम को तो हारना या जीतना था ही. ऊपर से खेल निशाने का जहां एक निशाना चूका नहीं कि हार झोली में. वही भारतीय निशानेबाजों के साथ हुआ, जिन्होंने 3 टाई के बाद चौथे प्रयास में पॉइंट 3 के अंतर से साउथ कोरिया के हाथों ब्रॉन्ज मेडल गंवा दिया.

एशियन गेम्स 2023: पहला गोल्ड मेडल ऐसे जीता भारत


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *