Afghanistan Team World Cup 2023: विश्व कप 2023 का 5 अक्टूबर से आगाज होगा. इसके लिए अफगानिस्तान क्रिकेट टीम भारत पहुंच गई है. अफगानिस्तान का पहला मैच बांग्लादेश से है, जो कि 7 अक्टूबर को धर्मशाला में खेला जाएगा. अफगान टीम ने रवाना होने से पहले सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें शेयर की थीं. राशिद खान समेत कई अफगान खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग में खेलते हैं. इस वजह से वे भारतीय मैदान से काफी हद तक वाकिफ हैं.
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टीम के रवाना होने से पहले एक्स (ट्विटर) पर कई तस्वीरें शेयर की थीं. इसमें राशिद खान समेत सभी खिलाड़ी जीत की दुआ मांगते नजर आ रहे थे. अब टीम भारत पहुंच चुकी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अफगानिस्तान के सभी खिलाड़ी आ चुके हैं. मोहम्मद नबी और राशिद पर सभी की निगाहें होंगी. इन दोनों ही अनुभवी खिलाड़ी हैं और कई मौकों पर शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं.
अफगानिस्तान के लिए युवा बल्लेबाज इबराहिम जादरान का प्रदर्शन काफी अहम होगा. उनके पास इंटरनेशनल मैचों का ज्यादा अनुभव तो नहीं है, लेकिन घरेलू मैचों में अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं. इबराहिम ने 19 वनडे इंटरनेशनल मैचों में 911 रन बनाए हैं. इस दौरान 4 शतक और 4 अर्धशतक लगाए हैं. वे 5 टेस्ट मैचों में 362 रन बना चुके हैं. इसके साथ-साथ 24 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 500 से ज्यादा रन बना चुके हैं.
गौरतलब है कि अफगानिस्तान का पहला मैच बांग्लादेश से है. उसका दूसरा मैच भारत से है. भारत-अफगानिस्तान के बीच 11 अक्टूबर को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में मैच खेला जाएगा. अफगानिस्तान की टीम सेमीफाइनल से पहले आखिरी मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 10 नवंबर को खेलेगी.
क्रिकेट विश्व कप 2023 के लिए अफगानिस्तान की टीम: हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रियाज हसन, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, इकराम अलीखिल, अजमतुल्ला उमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, फजलहक फारूकी, अब्दुल रहमान, नवीन उल हक.
यह भी पढ़ें : ODI World Cup vs FIFA World Cup: करोड़ों में है वनडे विश्व कप की प्राइज़ मनी, लेकिन फीफा से 10 गुना से भी ज़्यादा कम!