अब इंटरनेट सेंसेशन कुमारी आंटी की दुकान नहीं होगी बंद, जल्द ही बिग बॉस में आ सकती हैं नजर


इंटरनेट पर मशहूर कुमारी आंटी के प्रशंसकों के लिए एक अच्छी खबर है। कुमारी आंटी मुस्कुराहट एक बार फिर वापस आ चुकी है। इसका श्रेय हैदराबाद सीएम को जाता है। दरअसल पुलिस ने उनके फूड स्टॉल को बंद करा दिया था। इसके बाद सीएम रेवन्थ रेड्डी ने इस मामले में दखल देते हुए उनकी दुकान को चालू रखने का फरमान जारी कर दिया है।

इंटरनेट पर कुमारी आंटी के नाम से मशहूर यह महिला हैदराबाद में चावल, चिकन और मटन का स्टॉल चलाती हैं। वह लंबे समय से यहां दुकान लगा रही हैं। उनकी दुकान पर मिलने वाली फूड आइटम्स की कीमत काफी कम होती है। इंटरनेट पर फेमस होने के बाद उनके स्टॉल पर कई सेलेब्रिटी भी पहुंचे हैं। कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो वह जल्द ही ‘बिग बॉस’ के अगले सीजन में नजर आ सकती हैं।

क्यों बंद हुई दुकान

कुमारी आंटी ‘आईटीसी कोहिनूर’ के बगल में ‘इनऑर्बिट मॉल’ के सामने अपना स्ट्रीट फूड पॉइंट चलाती हैं। उनका स्टॉल काफी फेमस होने के बाद वहां लोगों की भीड़ जुटने लगी। कई फूड ब्लॉगर आकर वीडियोज बनाने लगे। उनकी लोकप्रियता ने यातायात पर असर डाला। केबल ब्रिज के पास सड़क पर बेतरतीब ढंग से वाहन पार्क करके ग्राहक उनके स्ट्रीट फूड स्टॉल पर आने लगे। इसके बाद पुलिस ने उनके खिलाफ मामला दर्ज किया और ट्रैफिक की समस्या से निपटने के लिए उनकी दुकान बंद करके कहीं और शुरू करने का आदेश जारी कर दिया गया।

सपोर्ट में आए सेलेब्रिटी

कुमारी आंटी की दुकान बंद होने की खबरें आने के बाद कुछ लोगों ने इसे सही फैसला बताया, वहीं कई लोग उनके समर्थन में आए। इस विवाद ने टीवी अभिनेता संदीप किशन का ध्यान खींचा। उन्होंने एक्स पर इस पूरे मामले को लेकर निराशा जताई। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा- बिल्कुल भी सही नहीं है। वह अपने परिवार का सहारा बनने के लिए अपना खुद का व्यवसाय शुरू करके कई महिलाओं के लिए प्रेरणा बन रही थी। मैंने हाल के दिनों में उन्हें महिला सशक्तिकरण के सबसे बड़े उदाहरण के रूप में देखा। मेरी टीम और मैं हम उनकी हर संभव मदद करने के लिए उससे संपर्क कर रहे हैं।

इस मामले में सीएम रेड्डी ने 31 जनवरी, 2024 को पुलिस और नगरपालिका को निर्देश दिया कि वो स्टॉल हटाए जाने को लेकर आगे कार्रवाई न करें। साथ ही उन्होंने नए फरमान में कहा कि कुमारी आंटी का स्टॉल खुला रहेगा। अब कयास लगाए जा रहे हैं कि कई सेलेब्स के उनके स्टॉल पर पहुंचने के बाद खुद मुख्यमंत्री रेड्डी भी उनके स्टॉल पर जा सकते हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *