![](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202402/65bb31a1347d6---015231442-16x9.jpg)
सोशल मीडिया सेंसेशन इस महिला का फूड स्टॉल पुलिस ने बंद करा दिया था. वो लोगों के बीच ‘Kumari aunty’ के नाम से फेमस हैं. कुमारी आंटी हैदराबाद में चावल और चिकन, मटन की दुकान चलाती हैं. वो पिछले दो महीनों में वायरल हो गईं और लोग बड़ी संख्या में वहां इकट्ठा होने लगे थे. जिसकी वजह से सड़क पर ट्रैफिक जाम लगने लगा.
इसी वजह से पुलिस ने उनका फूड स्टॉल बंद करवा दिया. जबकि आसपास वाली दुकानों के खिलाफ ऐसी कोई कार्रवाई नहीं की गई है. ऐसा कहा जा रहा है कि महिला को सोशल मीडिया पर मशहूर होने की सजा मिली है.
लोग पुलिस की इस कार्रवाई की काफी आलचोना कर रहे हैं.इस मामले ने जब सोशल मीडिया पर तूल पकड़ा तो खुद तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी उनकी मदद के लिए आगे आए.
उन्होंने डीजीपी और शहरी विकास मंत्रालय से अपने फैसले को पलटने का आग्रह किया है. हैदराबाद के माधापुर में रैदुराम ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिज जाम से राहत के लिए मंगलवार को उनका स्टॉल बंद करा दिया था और कुमारी आंटी से इसे कहीं और शिफ्ट करने को कहा.
Advertisement
कुमारी आंटी माधापुर में आईटीसी कोहीनूर चौराहे के पास सड़क किनारे अपना स्टॉल लगाती हैं. जिस पर लोगों की अच्छी खासी भीड़ होती है. ट्रैफिक से जुड़ी दिक्कतों के कारण लोगों ने काफी शिकायत की थी.
जिसके बाद पुलिस ने दुकान को बंद करने का आदेश दे दिया. कुमारी आंटी ने अपना बिजनेस बंद होने के बाद कहा कि उन्हें ये काम करते हुए 13 साल से अधिक हो गए हैं.
उनके पति इस बात से नाराज हैं कि सोशल मीडिया पर मशहूर होने के कारण इसे बंद कराया गया है. हालांकि स्थिति का समाधान करने के लिए सरकार खुद मदद के लिए आई.
सीएमओ अधिकारियों के अनुसार, मुख्यमंत्री अगले एक-दो दिनों के भीतर उनके फूड स्टॉल पर खुद आएंगे. ताकि वह कुमारी आंटी जैसे छोटे बिजनेस करने वाले लोगों को आश्वस्त कर सकें.
आंध्र प्रदेश में सत्तारूढ़ YSRCP ने विपक्षी नेता नारा चंद्रबाबू नायडू और जन सेना पार्टी के अध्यक्ष पवन कल्याण पर फूड स्टॉल को बंद करने में शामिल होने का आरोप लगाया है.
सोशल मीडिया साइट प्लैटफॉर्म एक्स पर YSRCP ने कहा कि ये घटना तब हुई है, जब जगन रेड्डी सरकार ने ‘कुमारी आंटी’ फूड स्टॉल चलाने वाली महिला साई कुमारी को एक घर सौंपने की बात कही है.