Food poisoning: ठाणे के स्कूल में हुआ फूड पॉइजनिंग


Food poisoning: ठाणे के एक स्कूल मे हुआ १०० से भी ज्यादा लोगो को हुआ फ़ूड पॉइजनिंग इस मामले मे ४ लोगो के खिलाफ शिकायत दर्ज की गयी है।यह घटना संत गाडगे महाराज प्राथमिक और माध्यमिक आश्रम स्कूल जो की स्थित है ठाणे के शाहपुर इलाके मे हुई है।
स्कूल में कक्षा 1 से 10 तक के 290 छात्र पड़ते हैं और उनमें से 168 छात्र, जो बुधवार को उपस्थित थे, उन्हें बाहर से लाया गया भोजन परोसा गया। अधिकारी ने कहा कि छात्रों को खाने मे पुलाव और एक मीठा मे गुलाबजामुन परोसा गय। जिसके बाद उन्हें उल्टी और फूड पॉइजनिंग के अन्य लक्षण महसूस हुए। उन्हें तुरंत ही नजदीकी अस्पताल मे भर्ती करवाया गया।
जिला ग्रामीण पुलिस नियंत्रण कक्ष के एक अधिकारी ने बताया किइस मामले मे स्कूल अधीक्षक, प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका, माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक और बाहर से खाना लाने वाले एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
उन पर भारतीय दंड संहिता की धारा २८४ के तहत लापरवाही से या लापरवाही से जहरीले पदार्थ को संभालना, मानव जीवन को खतरे में डालना, ३३६के तहत कोई भी कार्य करना जो मानव जीवन या दूसरों की व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालता है, ३३७के तहत किसी भी व्यक्ति को चोट पहुंचानाके तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने कहा, जल्दबाजी या लापरवाही से कोई कार्य करना, मानव जीवन या दूसरों की सुरक्षा को खतरे में डालना के अंतर्गत शिकायत दर्ज हुई है। ११७ छात्रों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, सात लड़कियों का अभी भी इलाज चल रहा है जबकि अन्य को छुट्टी दे दी गई। बच्चो ने खाये खाने के सैंपल आगे जांच के लिए भेज दिये है।(Food poisoning)

Also Read: क्रिप्टो करेंसी मे अच्छी रिटर्न देने की लालच देकर निवासी को ठगा


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *