रूमेटाइड गठिया
आज के समय में बहुत से लोग रूमेटाइड गठिया बीमारी से ग्रसित नजर आते हैं. यह एक आम स्वास्थ्य समस्या है, जिसे लोग अक्सर नजरअंदाज कर देते हैं.
Credit: google
रूमेटाइड गठिया के लक्षण
जिन लोगों को रूमेटाइड गठिया की समस्या होती है, उन्हें जोड़ों में दर्दस सूजन और कठोरता का शिकायत होती है. ऐसे में कुछ फूड आइटम्स का सेवन करके इसके लक्षण को कंट्रोल किया जा सकता है.
Credit: google
अदरक
अदरक खाने से आरए से पीड़ित लोगों में प्रतिरक्षा में सुधार और सूजन को कम करने में मदद मिलती है.
Credit: google
ताजा धनिया
धनिया खाने से आरए जैसी पुरानी सूजन संबंधी बीमारियों पर लाभकारी असर होता है.
Credit: google
ग्रीन टी
ग्रीन टी पीने से वजन कम होता है. साथ ही ये रूमेटाइड गठिया वाले लोगों के लिए एंटी-इंफ्लमेटरी प्रभाव प्रदान करती है.
Credit: google
फैटी फिश
फैटी फिश में सैल्मन, हेरिंग, मैकरेल, सार्डिन, एंकोवीज, ट्राउट जैसी मछियां ओमेगा-3 फैटी एसिड के अच्छे स्त्रोत हैं, ये सूजन को कम करता हैं.
Credit: google
हल्दी
हल्दी में करक्यूमिन सेलुलर होता है और से सूजन को कम करता है.
Credit: google
View More Web Stories
Read More