पंजाब का ट्रांसपोर्ट टेंडर घोटाला: पूर्व मंत्री आशू के दो खासमखास ने किया सरेंडर; दो को कोर्ट ने भगौड़ा घोषित किया


  • Hindi News
  • Local
  • Punjab
  • Jalandhar
  • Punjab Food Supply Multi crore Transport Scam Former Minister Bharat Bhushan Ashu Fifteen Other Accused Supreme Court Reject Bail Surinder Dhotiwala

जालंधर7 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
इस मामले में ईडी की भी एंट्री हो चुकी है। ईडी ने आशू से पूछताछ भी की थी। - Dainik Bhaskar

इस मामले में ईडी की भी एंट्री हो चुकी है। ईडी ने आशू से पूछताछ भी की थी।

फूड एंड सप्लाई डिपार्टमेंट में ट्रांसपोर्ट टेंडर के बहु करोड़ी घोटाले में विजिलेंस ने पूर्व मंत्री समेत 16 लोगों को नामजद किया है। इनमें से 8 के खिलाफ कोर्ट में चालान पेश हो चुका है। जबकि, चार लोग इसमें फरार चल रहे थे। दो आरोपियों में तत्कालीन पनग्रेन के जिला प्रबंधक सुरिंदर बेरी ने सीजेएम लुधियाना की कोर्ट में सरेंडर किया था। उन्हें पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट से जमानत मिल चुकी है।

पनग्रेन के ही एक अन्य को-एक्यूज जगनदीप ढिल्लों को भी पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट से जमानत मिल चुकी है। ठेकेदार संदीप भाटिया जिसने फूड ग्रेन एंड कॉर्टेज पॉलिसी की वॉयलेशन की थी ने भी लुधियाना की सीजेएम राधिका पुरी की कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। राधिका पुरी की कोर्ट ने संदीप भाटिया को एक दिन के रिमांड पर भेज दिया है।

आढ़ती धोतीवाला को दो हफ्ते में सरेंडर करने के आदेश
फूड एंड सप्लाई डिपार्टमेंट में ट्रांसपोर्ट टेंडर के बहु करोड़ी घोटाले में तीन आरोपी कोर्ट से भगौड़े करार दिए जा चुके हैं। इसमें एक फूड सप्लाई विभाग का डिप्टी डायरेक्टर आरके सिंगला और दूसरा आढ़ती सुरिंदर धोतीवाला और तीसरा ठेकेदार जगरूप सिंह शामिल हैं। इस केस में आढ़ती सुरिंदर धोतीवाला ने निचली अदालत से अग्रिम जमानत रद्द होने के बाद पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में दो बार अपनी याचिका लगाई थी।

लेकिन हाईकोर्ट ने दोनों बार उनकी अपील को नहीं माना और जमानत याचिका खारिज कर दी। इसके बाद आढ़ती सुरिंदर धोतीवाला सुप्रीम कोर्ट में चला गया था। वहां पर अपनी जमानत याचिका दायर कर दी थी। लेकिन वहां से भी आढ़ती धोतीवाला को तगड़ा झटका लगा है। सुप्रीम कोर्ट ने याचिका रद्द करते हुए आढ़ती धोतीवाला को 2 हफ्ते में सरेंडर करने के आदेश दिए हैं।

बहु करोड़ी घोटाले पर अब ED की नजर
फूड एंड सप्लाई डिपार्टमेंट में हुए बहु करोड़ी घोटाले में पूर्व कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशू समेत 16 आरोपी हैं। इन सभी पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की पूरी नजर है। पिछले दिनों इस मामले को लेकर ED ने पूर्व मंत्री भारत भूषण आशू और फूड एंड सप्लाई डिपार्टमेंट के कुछ अधिकारियों के ठिकानों पर दबिश देकर घंटों पूछताछ की थी। इस मामले में कुछ बैंक खाते और कैश भी फ्रीज किया है।

खबरें और भी हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *