राजकोट: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का अंतिम और तीसरा मैच 27 सितंबर को राजकोट में खेला जाएगा। वर्ल्ड कप से पहले यह आखिरी वनडे होगा तो इस मैच में भारतीय क्रिकेट टीम अपनी बेस्ट प्लेइंग 11 के साथ उतरेगी। ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह जैसे सीनियर खिलाड़ी एक्शन में नजर आएंगे। रोहित सेना आखिरी मैच भी अपने नाम कर ऑस्ट्रेलिया का सूपड़ा साफ करना चाहेगी। आइये जानते हैं भारत के उन 5 सूरमा खिलाड़ियों के बारे में जो तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया को धुआं-धुआं कर सकते हैं।
रोहित शर्मा

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्ताान रोहित शर्माा को एशिया कप 2023 के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरुआती दो वनडे मैच के लिए आराम दिया गया था। हालांकि अब वह तीसरे वनडे में टीम में वापसी करेंगे। हिटमैन एशिया कप में अच्छी लय में नजर आए थे। उनके बल्ले से 3 अर्धशतक देखने को मिले थे। रोहित अपनी यह फॉर्म ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में भी जारी रखना चाहेंगे।
विराट कोहली

भारतीय टीम के रन मशीन और पूर्व कप्तान विराट कोहली के लिए भी एशिया कप शानदार रहा था। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ दमदार शतक जड़ा था। उनका यह इंटरनेशनल क्रिकेट में 77वां शतक था। ऐसे में 5 अक्टूबर से शुरू होने वाले वनडे वर्ल्ड कप से पहले विराट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी एक बड़ी पारी खेलना चाहेंगे, ताकि वह इस मेगा आईसीसी इवेंट में पूरे कॉन्फिडेंस के साथ जाएं।
मोहम्मद सिराज

टीम इंडिया के युवा और तेज तर्रार गेंदबाज मोहम्मद सिराज भी इस वक्त प्रचंड फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ एशिया कप 2023 के फाइनल में अपनी गेंदबाजी से आग उगली थी। सिराज ने फाइनल में कुल 6 विकेट लेकर तहलका मचा दिया था। उनके नाम एशिया कप में 10 विकेट थे। सिराज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी कहर बरपा सकते हैं।
कुलदीप यादव

लेफ्ट आर्म चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव के भी क्या कहने। वह लगातार अपनी जादुई गेंदबाजी से विरोधी टीम को तहस-नहस कर रहे हैं। उनकी घातक गेंदबाजी का बल्लेबाजों के पास कोई जवाब ही नहीं है। कुलदीप ने एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ सुपर 4 के मुकाबले में पंजा (5 विकेट) भी खोला था। यादव के नाम एशिया कप में 9 विकेट थे। वह राजकोट में ऑस्ट्रेलिया की भी बैंड बजा सकते हैं।
हार्दिक पंड्या

भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या पर भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में सबकी नजरें होंगी। पंड्या भारतीय टीम की अहम कड़ी हैं। वह टीम में गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में अपने साथ बैलेंस लेकर आते हैं। एशिया कप में उनका भी ठीक-ठाक प्रदर्शन रहा था। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में गजब की बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक (87) लगाया था। इसके अलावा पूरे टूर्नामेंट में वह अच्छी गेंदबाजी भी कर रहे थे। हार्दिक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी वनडे में कोहराम मचा सकते हैं।