
तिलहर। लखनऊ-दिल्ली नेशनल हाईवे पर विद्युत उपकेंद्र के समीप ट्रक और कार की आमने-सामने टक्कर में कार चालक और उसका साथी घायल हो गए। घायलों को सीएचसी लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया गया।
मंगलवार दोपहर हाईवे पर शाहजहांपुर की ओर से आ रहे ट्रक को दूसरी दिशा में जा रही कार ने सामने से टक्कर मार दी। इससे कार का दायां हिस्सा ट्रक से टकराने से क्षतिग्रस्त हो गया। कार चालक कटरा थाना क्षेत्र के गांव खैरपुर निवासी तारिक (30) और पास में आगे सीट पर बैठे तिलहर के मोहल्ला उमरपुर निवासी सहबेग (24) घायल हो गए। दोनों घायलों को सीएचसी लाया गया। उधर घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर चला गया। थाना प्रभारी धनंजय सिंह ने बताया कि मामले में अब तक कोई भी तहरीर नहीं प्राप्त हुई है। संवाद