चौमू11 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
![कालाडेरा क्षेत्र के भीलपुरा गांव में रविवार को फूड पॉइजनिंग होने से करीब 45 भेंड़ों की मौत हो गई। - Dainik Bhaskar](https://static.beescdn.com/news.myworldfix.com/2024/02/20240204081345952.jpg?x-oss-process=image/auto-orient,1/quality,q_90/format,webp)
कालाडेरा क्षेत्र के भीलपुरा गांव में रविवार को फूड पॉइजनिंग होने से करीब 45 भेंड़ों की मौत हो गई।
कालाडेरा क्षेत्र के भीलपुरा गांव में रविवार को फूड पॉइजनिंग होने से करीब 45 भेंड़ों की मौत होने का मामला सामने आया है। एक साथ इतनी भेंड़ों की मौत होने से इलाके में हड़कंप मच गया। वहीं सूचना पर पशु चिकित्सा टीम मौके पर पहुंची और सभी भेंड़ों का इलाज शुरू किया।
भेंड़ों में फूड पॉइजनिंग होने की सूचना मिलने पर पशु