नेपाल के युवा खिलाड़ी ने टी20 क्रिकेट में किया बड़ा धमाका, रोहित और मिलर के महारिकॉर्ड को किया ध्वस्त


Kushal Malla breaks Rohit Sharma Record: चीन में खेले जा रहे एशियन गेम्स 2023 (Asian Games 2023) में नेपाल के युवा खिलाड़ी कुशल मल्ला ने इतिहास रच दिया है। 19 वर्षीय खिलाड़ी ने मंगोलिया के खिलाफ खेले जा रहे मैच में केवल 34 गेंदों पर शतक जड़ रोहित शर्मा और डेविड मिलर के महारिकॉर्ड को तोड़ दिया है। वे टी20 क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज शतक जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।

दरअसल टी20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक जड़ने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा और डेविड मिलर के पास था जिन्होंने 35 गेंदों में ये कारनामा किया था। लेकिन नेपाल के युवा क्रिकेटर कुशल मल्ला ने 34 गेंदों में ही ये उपलब्धि हासिल कर ली है। कुशल मल्ला ने मंगोलिया के खिलाफ 50 गेंदों पर 137 रन बनाए। जिसमें 8 चौके और 12 छक्के शामिल हैं।

नेपाल ने दिया 315 रनों का लक्ष्य

एशियन गेम्स में बुधवार को नेपाल और मंगोलिया के बीच मैच खेला जा रहा है। मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी नेपाल की टीम ने मंगोलिया के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। टीम ने 315 रनों का विशाल लक्ष्य मंगोलिया के खिलाफ रखा है। ये उनका टी20 क्रिकेट के इतिहास में सबसे बड़ा टोटल है।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

मंगोलिया (प्लेइंग इलेवन): मुंगुन अल्तानखुयाग, दावासुरेन जामियानसुरेन, लवसनज़ुंडुई एर्डेनेबुलगन (कप्तान), ओड लुतबयार, एनखतुवशिन मुंखबत, बट-यालल्ट नामसराई, न्यांबतर नारनबटार, एनख-एरडीन ओटगोनबयार (WK), तूर-एरडीन सुमिया, बयांतुशिग टेरबिश, तुरमुंख तुमुरसुख .

नेपाल (प्लेइंग इलेवन): रोहित पौडेल (कप्तान), आसिफ शेख (विकेटकीपर), कुशल मल्ला, कुशल भुर्टेल, दीपेंद्र सिंह ऐरी, संदीप जोरा, गुलसन झा, सोमपाल कामी, अविनाश बोहरा, करण केसी, संदीप लामिछाने।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *