हाइलाइट्स
भारत-ऑस्टेलिया के बीच राजकोट में तीसरा वनडे खेला जाएगा
भारत के पास प्लेइंग-11 चुनने के लिए 13 खिलाड़ी ही उपलब्ध
नई दिल्ली. एक और घरेलू सीरीज भारत जीत चुका है. अब बस, क्लीन स्वीप की बारी है. भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे की सीरीज का तीसरा और अंतिम मैच बुधवार को राजकोट में खेला जाएगा. इस मैच के लिए भारतीय टीम में कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी होगी. दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलिया की टीम में भी पैट कमिंस की बतौर कप्तान वापसी हो सकती है. वहीं, मिचेल स्टार्क भी खेल सकते हैं. ऐसे में कोहली-रोहित के पास विश्व कप शुरू होने से पहले इन गेंदबाजों के खिलाफ अपनी तैयारी जांचने का मौका होगा. हालांकि, इस मैच से पहले टीम इंडिया के सामने अजीब परेशानी खड़ी हो गई है. भारत के पास राजकोट वनडे के लिए प्लेइंग-11 चुनने का ही संकट खड़ा हो गया है.
भारत के पास इस मैच में चुने जाने के लिए बस 13 खिलाड़ी ही उपलब्ध हैं. क्योंकि शुभमन गिल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी और हार्दिक पंड्या भी इस मैच का हिस्सा नहीं होंगे. इसमें से कुछ खिलाड़ी बीमार हैं और कुछ ने घर लौटने का फैसला किया है. वहीं, अक्षर पटेल की चोट भी पूरी तरह ठीक नहीं हुई है. वो भी इस मैच में नहीं खेलेंगे. ऐसे में भारत को 13 में से 11 खिलाड़ी चुनने होंगे.
विकेटकीपिंग को लेकर जरूर चिंता
टीम इंडिया के लिए सारी चीजें पटरी पर आती दिख रही हैं. रोहित शर्मा और विराट कोहली फॉर्म में हैं. श्रेयस अय्यर ने भी इंदौर वनडे में शतक ठोक टीम मैनेजमेंट की टेंशन दूर कर दी है. सूर्यकुमार यादव भी फिनिशर के रोल में खरे उतरे हैं. फिलहाल एकमात्र चिंता विकेटकीपिंग है.केएल राहुल मोहाली में सहज नहीं थे और उन्होंने इंदौर में ईशान किशन को विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी सौंपी थी. भारत वर्ल्ड कप में केएल राहुल को फर्स्ट चॉइस विकेटकीपर के रूप में देख रहा है. अब देखना होगा कि राजकोट वनडे में वो क्या विकेटकीपिंग करते हैं या नहीं.
World Cup 2023: श्रीलंका की टीम घोषित, भारत के छक्के छुड़ाने वाला गेंदबाज शामिल, 2 चोटिल स्पिनर भी चुने गए
ईशान करेंगे ओपनिंग
शुभमन गिल की गैरहाजिरी में ईशान किशन कप्तान रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करेंगे. कोहली की वापसी पर श्रेयस अय्यर चौथे नंबर पर बैटिंग करने उतर सकते हैं. वहीं, पांच नंबर पर केएल राहुल बैटिंग कर सकते हैं. हार्दिक पंड्या की गैरहाजिरी में सूर्यकुमार यादव पर मैच फिनिश करने की जिम्मेदारी होगी और वो 6 नंबर पर बैटिंग करेंगे.
World Cup: सूर्यकुमार की 2 पारी ने फंसाया पेंच, रोहित-राहुल की बढ़ी टेंशन, प्लेइंग-11 से किसका कटेगा पत्ता?
भारत तीन स्पिनर के साथ उतर सकता है
स्पिन गेंदबाजी में जरूर बदलाव हो सकता है. वॉशिंगटन सुंदर अब तक एक भी मैच नहीं खेले हैं. ऐसे में रवींद्र जडेजा की जगह उन्हें मौका दिया जा सकता है. कुलदीप यादव भी खेलेंगे. ऐसे में भारत दो तेज गेंदबाज और तीन स्पिनर के विकल्प के साथ तीसरे वनडे में उतर सकता है. मोहम्मद शमी तीसरे वनडे के लिए उपलब्ध नहीं हैं. ऐसे में मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह पेस अटैक की जिम्मेदारी संभालते नजर आ सकते हैं.
भारत का संभावित प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा/ वॉशिंगटन सुंदर, आर अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह.
.
Tags: India vs Australia, Kuldeep Yadav, Mohammed siraj, R ashwin, Rohit sharma, Virat Kohli, World cup 2023
FIRST PUBLISHED : September 27, 2023, 07:14 IST