अलवर7 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
भास्कर संवाददाता| अलवर
खाद्य सुरक्षा विभाग की ओर से शुद्ध के लिए युद्ध अभियान में करीब 9 महीने में लिए गए 1084 सैंपलों में से 251 फेल हुए हैं। इनमें से 38 सैंपल अनसेफ मिले हैं। घी, दूध, पनीर और लालमिर्च पाउडर के सर्वाधिक सैंपल अनसेफ हैं।
इनमें मिलावट का स्तर स्वास्थ्य के लिए घातक है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी केशव गोयल ने बताया कि जैन मसाला उद्योग केडलगंज, संजय कुमार एंड ब्रदर्स वेदपाड़ी, यादव जनरल स्टोर ढिगावड़ा, लखानी फूड एंड स्पाइस प्रीत विहार ट्रांसपोर्ट नगर और सैनी आयुर्वेदिक स्टोर के लालमिर्च, बालाजी मिल्क प्लांट तिजारा, अशोक डेयरी गादोज, मायादेवी की डेयरी व बजरंग डेयरी ढाणी बसई बहरोड़, लेखराम दूधिया शामदा के मिक्स दूध और रामू दूधिया गोपाल टॉकीज अलवर का गाय के दूध का सैंपल जांच में अनसेफ मिला है।
मामा मिया पिज्जा रघुमार्ग, लक्ष्मी मिष्ठान भंडार बजाजा बाजार अलवर आदि के कलाकंद के सैंपल अनसेफ मिले हैं। इसी प्रकार सुनील जनरल स्टोर कटोरी वाला तिबारा, खुशबू किराना स्टोर, यादव मिष्ठान भंडार 60 फुट रोड, बंसल सुपर स्टोर सूर्य नगर, पुलकित अग्रवाल एमआईए, सैनी जनरल स्टोर बानसूर, मारुति किराना स्टोर टपूकड़ा, दुर्गा किराना स्टोर थानागाजी के घी के सैंपल और नवकार ट्रेडर्स मालाखेड़ा गेट बाहर की हींग और भर्तृहरि मेगा मार्ट अलवर का धनिया पाउडर का सैंपल जांच में अनसेफ मिला है।
उधर टीम ने मंगलवार को पल दो पल कटीघाटी , पंजाबी ढाबा उमरैण, शालू डेयरी उमरैण, जय दुर्गा मिष्ठान भंडार बानसूर और शिव मिष्ठान भंडार हमीरपुर से सैंपल लिए।