पटना में यहां लीजिए अलग-अलग गेम्स के साथ स्वादिष्ट पकवानों का स्वाद, मनोरंजन के लिए है ये खास व्यवस्था


उधव कृष्ण/ पटना. राजधानी पटना में भी अब कई नई-नई चीजों पर प्रयोग किया जा रहा है. खासकर फूड और एंटरटेनमेंट सेक्शन में लोग एकदम नए कांसेप्ट को लेकर भी सामने आ रहे हैं. इसका ताज़ा उदाहरण बिहार की राजधानी पटना के पाटलिपुत्र गोलंबर के पास देखने को मिलती है. इस जगह पर ‘पेप’ यानी प्ले, ईट, पार्टी नाम से गेम एंड फूड सेंटर पिछले महीने ही खोला गया है, जिसे राजधानी वासी खूब पसंद भी कर रहे हैं. PEP की एग्जीक्यूटिव कोमल कुमारी बताती हैं कि उनके रेस्टोरेंट में अलग-अलग तरह के तकरीबन 40 गेम उपलब्ध है.

यहां 2 से 5 साल तक के बच्चों के लिए अलग से गेम जोन बनाया गया है. वहीं बड़े बच्चों और वयस्कों के लिए यहां एक से एक शानदार वीडियो गेम की व्यवस्था है. गेम जोन में अत्याधुनिक प्ले स्टेशन फाइव भी लगाया गया है. जहां इसकी कीमत बिना वीआर के 150 रुपए प्रति 15 मिनट रखी गई है. वहीं, वीआर के साथ 15 मिनट की कीमत 200 रुपए है. इसके अलावा बाकी के खेलों की कीमत 50 रूपए से शुरू होती है. कोमल बताती हैं कि रेसिंग, शूटिंग सहित प्रत्येक गेम के लिए क्वाइन सिस्टम है, अगर खेलने वाले गेम में जीतते जाते हैं तो उनकी टाइम भी बढ़ती जाती है. गेम ओवर होने पर फिर से 50 रुपए देकर क्वाइन लेना पड़ता है.

हर उम्र के लोगों के मनोरंजन की है व्यवस्था
पेप के मैनेजर रोहन कुमार बताते हैं कि उनके यहां पीडीआर यानी पर्सनल डाइनिंग रूम की भी अलग से व्यवस्था है. वहीं, एडवांस बुकिंग के माध्यम से 50 से 100 लोगों के पार्टी की भी व्यवस्था की जा सकती है. रोहन बताते हैं कि उनके यहां वेज बूफे की कीमत 850 रुपए प्रति प्लेट है. वहीं, नॉन वेज बूफे की कीमत 1150 रुपए प्रति प्लेट के हिसाब से पड़ती है. यहां बर्थडे, शादी, एनिवर्सरी इत्यादि की बुकिंग अथवा अन्य किसी जानकारी के लिए आप 9031016151 पर संपर्क कर सकते हैं.

Tags: Bihar News, Local18, पटना


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *