एडम मिल्ने ने किया अपना सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पूरे किए 100 विकेट
खेलकूद
September 26, 2023 | 10:34 pm
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज एडम मिल्ने ने बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ सीरीज के तीसरे वनडे में घातक गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट लिए।
उनके उम्दा प्रदर्शन के चलते ही मेजबान टीम ढाका में खेले गए मैच में महज 171 रन बनाकर ही सिमट गई।
आज मिल्ने ने अपने वनडे करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। इसके साथ-साथ उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 100 विकेट भी पूरे किए हैं।
आइए उनके आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
ऐसा रहा मिल्ने का प्रदर्शन
मिल्ने ने बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज जाकिर हसन (1) को बोल्ड करते हुए अपनी पहली सफलता हासिल की। इसके बाद उन्होंने तौहीद हृदोय (18) का विकेट लेकर विपक्षी टीम की खराब शुरुआत कर दी।
मिल्ने की गति का विपक्षी बल्लेबाजों के पास कोई जवाब नहीं दिखा। उन्होंने महमूदुल्लाह (21) और शौरीफुल इस्लाम (1) के विकेट लिए। उन्होंने अपने 6.3 ओवर में 34 रन देते हुए 4 विकेट लिए।
यह उनके वनडे करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन बन गया है।
मिल्ने ने सभी प्रारूपों को मिलाकर पूरे किए अपने 100 विकेट
मिल्ने ने अब तक न्यूजीलैंड की ओर से टेस्ट क्रिकेट नहीं खेला है।
सफेद गेंद वाले क्रिकेट में न्यूजीलैंड का प्रतिनिधित्व करने वाले मिल्ने के पास 90 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 30.76 की औसत के साथ 101 विकेट हैं। इस बीच उनका इकॉनमी रेट 6.14 का रहा है।
बांग्लादेश के खिलाफ मिल्ने ने वनडे और टी-20 प्रारूपों में 7 मैच खेले हैं, जिसमें 21.09 की उम्दा औसत से कुल 11 विकेट लिए हैं।
मिल्ने के वनडे करियर पर एक नजर
मिल्ने ने 2012 में अपने वनडे करियर का आगाज किया था।
अपने 1 दशक से लम्बे करियर में उन्होंने अब तक 48 वनडे खेले हैं, जिसमें 34.98 की औसत और 5.34 की इकॉनमी रेट के साथ 54 विकेट लिए हैं। उन्होंने आज पहली बार वनडे मैच में 4 विकेट झटके हैं।
बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने 3 वनडे मैचों में 27.60 की औसत के साथ 5 विकेट लिए हैं।
तीसरे मैच को जीतकर न्यूजीलैंड ने अपने नाम की सीरीज
पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश के बल्लेबाजों की पूरी टीम महज 34.3 ओवर में 171 रन पर ही सिमट गई।
मेजबान टीम से कप्तान नजमुल हसन शांतो ने सर्वाधिक 76 रन बनाए।
जवाब में न्यूजीलैंड ने 49 रन तक अपने 2 विकेट खो दिए। इसके बाद विल यंग ने 70 रन की पारी खेली। उनके अलावा हेनरी निकोलस (50*) ने टीम को जीत दिलाई।
इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड ने 2-0 से सीरीज अपने नाम की।