चलता-फिरता डोसा कॉर्नर… घर के दरवाजे पर जाकर खिलाते हैं गरम-गरम डोसा


आकाश कुमार/जमशेदपुर. लोग अक्सर ऑटो रिक्शा या ई-रिक्शा का इस्तेमाल एक जगह से दूसरी जगह तक जाने के लिए करते हैं. लेकिन, लौहनगरी जमशेदपुर के रहने वाले महेश शाह ने ई-रिक्शा को डोसा शॉप का रूप दिया. ये घूम-घूमकर लोगों को लाजवाब डोसा चखा रहे हैं. लोग सांभर व खास चटनी के साथ इसे बड़े चाव से खाते हैं.

महेश का ई-रिक्शा सुबह 8:00 से लेकर 11:00 बजे तक बर्मामाइंस में स्थित सिस्टर निवेदिता स्कूल के समीप देखने को मिलेगा. वहीं 11:00 बजे के बाद मनिफिट जेमको और प्रेम नगर इलाके में घूमते हैं. इनके पास प्लेन डोसा की कीमत 25 रुपये और मसाला डोसा 30 रुपये का है. डोसे को सांभर और चना दाल व नारियल की चटनी के साथ परोसा जाता है. यहां इडली भी उपलब्ध है. इसकी कीमत 15 रुपये जोड़ा है.

पहले ठेले पर बेचते थे डोसा
ई-रिक्शा के इस सेटअप में आपको पीने का पानी, डस्टबिन, टिशू पेपर जैसी सुविधा भी मिलेगी. महेश शाह ने बताया कि वह पहले ठेले में डोसा बेचा करते थे, जिससे वह काफी कम जगह पहुंचकर कारोबार कर पाते थे. लेकिन, मात्र 2 लाख रुपये की लागत से इन्होंने ई-रिक्शा पर यह सेटअप तैयार कर लिया है. इससे व्यापार में भी तेजी आ रही है. बताया कि शादी पार्टी या बर्थडे में आप ऑर्डर करना चाहते हैं तो 8271489952 इस नंबर में संपर्क कर सकते हैं.

.

FIRST PUBLISHED : September 27, 2023, 15:52 IST


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *