Steve Smith joins fastest Australian batter to 5000 ODI runs: स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने भारत के खिलाफ तीसरे और अंतिम मैच (IND vs AUS 3rd ODI) 61 गेंदों पर 8 चौके और 1 छक्के की मदद से 76 रन बनाए और अपनी 30वीं फिफ्टी पूरी की.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला (IND vs AUS 3rd ODI) आज यानी के बुधवार को खेला जा रहा है. राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम (Saurashtra Cricket Association Stadium) में होने वाले इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए धमाकेदार शुरुआत की. ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने इस मुकाबले में अपने नाम एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है. इस कंगारु बल्लेबाज ने वनडे क्रिकेट में अपने 5000 रन पूरे कर लिए हैं.
Trending Now
34 साल के स्मिथ ने 145वें मैच की 129 पारी में यह कारनामा किया. उनकी इस पारी की खास बात ये रही कि वह अब वनडे क्रिकेट में चौथे सबसे तेज 5000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. इस बल्लेबाज ने 129 पारियों में 44.37 की जबरदस्त औसत से यह उपलब्धि हासिल की.
You may like to read
Nepal ने बनाया T20Is क्रिकेट का सबसे बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड, Mongolia को 273 रनों से चटाई धूल
स्मिथ अब डेविड वार्नर, एरोन फिंच और डीन जोन्स के साथ खास क्लब में शामिल हो गए हैं. स्मिश शुरू से ही बल्लेबाजी में शानदार लय में दिखे. उन्होंने सलामी बल्लेबाजों द्वारा दी गई शुरुआत का फायदा उठाया और कुछ लुभावने स्ट्रोक खेले जिससे भारतीय गेंदबाज दबाव में आ गए.
पहले दो मैचों में असफल होने के बाद स्मिथ ने तीसरे और अंतिम मैच में शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. जिस तरह से वह बल्लेबाजी कर रहे थे, ऐसा लग रहा था कि उन्हें शतक से कम कुछ भी मंजूर नहीं है. स्मिथ ने 61 गेंदों पर 76 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 8 चौके और 1 छक्का लगाया और ODI क्रिकेट में अपनी 30वीं फिफ्टी पूरी की.
रिटायरमेंट से वापसी करने वाले Tamim Iqbal को बांग्लादेश के World Cup 2023 स्क्वॉड में नहीं मिली जगह, जानें क्यों
ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे तेज 5000 वनडे रन बनाने का रिकॉर्ड डेविड वॉर्नर के नाम है. वॉर्नर ने 115 मैचों में यह उपलब्धि हासिल की थी. उनके बाद एरोन फिंच हैं, जिन्होंने 126 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की. दिवंगत डीन जोन्स भी इस लिस्ट में हैं और उनके बाद स्टीव स्मिथ हैं.
ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे तेज़ 5000 वनडे रन (पारी के हिसाब से)
115 पारी- डेविड वार्नर
126 पारी- एरोन फिंच
128 पारियां- डीन जोन्स
129 पारी- स्टीवन स्मिथ.
Also Read:
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Cricket Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें
RECOMMENDED STORIES
Published Date: September 27, 2023 4:53 PM IST
Updated Date: September 27, 2023 5:01 PM IST
–>
<!–
–>