‘क्रिकेट का नहीं, 5 अक्टूबर से शुरू होगा टेरर वर्ल्ड कप’: खालिस्तानी आतंकी पन्नू


भारत में इस साल 5-9 अक्टूबर, 2023 तक ODI क्रिकेट विश्व कप का आयोजन होने वाला है। अब खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने इसे लेकर धमकी दी है। 5 अक्टूबर को गुजरात के ‘नरेंद्र मोदी स्टेडियम’ में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के मैच के साथ इसका आगाज होना है, जिसमें आतंकी हमले की धमकी उसने दी है। उसने धमकाया है कि 5 अक्टूबर को क्रिकेट वर्ल्ड कप नहीं, बल्कि ‘वर्ल्ड टेरर कप’ शुरू होगा। भारत में कई लोगों को UK के एक नंबर से फोन कॉल कर ये धमकी दी गई है।

फोन नंबर +44 7418 343648 से आए इस कॉल में पहले से रिकॉर्ड किए हुए ऑडियो को प्ले किया गया। इसमें गुरपतवंत सिंह पन्नू कहता है, “शहीद निज्जर की हत्या को लेकर हम बुलेट के विरोध में बैलेट का इस्तेमाल करने जा रहे हैं। हमलोग तुम्हारी हिंसा के खिलाफ वोट का इस्तेमाल करने जा रहे हैं। इस अक्टूबर में क्रिकेट वर्ल्ड कप नहीं होगा, 5 अक्टूबर को टेरर वर्ल्ड कप शुरू होगा। ये मैसेज गुरपतवंत सिंह पन्नू की तरफ से है, SFJ (सिख फॉर जस्टिस) के जनरल काउंसिल का।”

SFJ के आतंकी ने कनाडा में रह रहे भारतीय राजनयिकों को भी धमकाया है, खासकर वहाँ भारत के हाई कमिश्नर संजय वर्मा को। खालिस्तानी आतंकी समूह ने भारत को ‘सलाह’ दी है कि वो ओटावा स्थित अपने दूतावास को बंद करे और वहाँ पदस्थापित राजनयिकों को वापस बुलाए। इस सन्देश में कहा गया है कि भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कनाडा के PM जस्टिन ट्रूडो को अपमानित किया है। साथ ही कहा, “गुरपतवंत सिंह पन्नू और कनाडा की जनता की तरफ से मोदी प्रशासन को सलाह है कि अपना दूतावास बंद कर राजदूत को वापस बुलाओ।”

गुरपतवंत सिंह पन्नू ने धमकाया है कि ‘कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के अपमान’ के लिए वो पीएम नरेंद्र मोदी और हाई कमिश्नर संजय वर्मा को जिम्मेदार ठहराएगा। ऐसा प्रतीत होता है कि IP-कॉल सर्विस का इस्तेमाल कर के ये फोन कॉल किया गया है। पत्रकार आदित्य राज कौल उनलोगों में से एक हैं, जिन्हें ये फोन कॉल आया। बता दें कि खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का दोष कनाडा के पीएम ने भारत पर मढ़ा है, जिसके बाद दोनों देशों में तनाव जारी है।

भारत में भी NIA खालिस्तानियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में वो बांबिया, लॉरेंस और अर्श डल्ला से जुड़े तीन केसों में छह राज्यों में 51 जगहों पर बड़ी छापेमारी कर रही है। इसके तहत पंजाब, हरियाणा, दिल्ली-एनसीआर और राजस्थान की कई लोकेशन पर जाँच एजेंसी की छापेमारी जारी है। पंजाब में 30, राजस्थान में 13, हरियाणा में 4, उत्तराखंड में 2 और दिल्ली और उत्तर प्रदेश में 1-1 जगह पर छापेमारी की गई। 19 भगोड़े खालिस्तानी आतंकियों की सूची भी जारी की गई है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *