Uttarakhand: हरिद्वार की बेटी कनक चुनी गईं अंडर-19 क्रिकेट टीम की कप्तान, गर्व से ऊंचा किया मां-बाप का सिर – Uttarakhand Haridwar daughter Kanak elected captain of Under 19 cricket team


जागरण संवाददाता, हरिद्वार। हरिद्वार की बेटी कनक टूपरनियां को उत्तराखंड महिला अंडर-19 क्रिकेट टीम का कप्तान चुना गया है। रावली महदूद निवासी कनक टूपरनियां की इस उपलब्धि पर उनके माता-पिता, कोच व शहर के लोगों ने हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी। रावली महदूद की कनक टूपरनियां अंडर-19 टीम की कप्तान के रूप में टीम का नेतृत्व करेंगी।

कनक की इस उपलब्धि पर उसके माता-पिता, कोच व शहर के लोगों ने हर्ष व्यक्त करते हुए उसे शुभकामनाएं दी। कनक के कोच अनुराग जैन ने बताया कि बचपन से ही विलक्षण प्रतिभा की धनी कनक का प्रारंभिक प्रशिक्षण नवोदय नगर स्थित ऑक्सफोर्ड कॉलेज एकेडमी में हुआ। कनक शुरू से ही क्रिकेट को समर्पित रही हैं। जोश, जज्बा, तकनीक व लगनशीलता के चलते कनक ने सफलता की पहली सीढ़ी चढ़ी है।

यह भी पढ़ें: Udham Singh Nagar: जानवरों की चर्बी को प्रोसेस कर बनाया घी, 205 कनस्तर के साथ चार आरोपी दबोचे गए

कनक की सफलता दूसरी लड़कियों के लिए प्रेरणा है कि कम संसाधन के बावजूद मेहनत, परिश्रम से मंजिल को कैसे पाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि एकेडमी के साथ पूरा क्षेत्र, शहर, जिला कनक पर गर्व महसूस कर रहा है। अनुराग ने कनक की सफलता का श्रेय उनके माता-पिता को देते हुए बताया कि कनक के पिता ने विपरीत परिस्थितियों में भी कनक को खेलने के लिए प्रेरित व प्रोत्साहित किया है। कोच अनुराग ने कनक के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी है।

यह भी पढ़ें: Khatima News: समुदाय विशेष युवक से इंस्टाग्राम पर किशोरी को हुआ प्यार, बहला-फुसलाकर किया अपहरण


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *