लखीसराय7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
![टीबी मरीजों के बीच फूड बास्केट देते हुए पदाधिकारी। - Dainik Bhaskar](https://static.beescdn.com/news.myworldfix.com/2024/02/20240206084840180.jpg?x-oss-process=image/auto-orient,1/quality,q_90/format,webp)
टीबी मरीजों के बीच फूड बास्केट देते हुए पदाधिकारी।
सदर अस्पताल परिसर जिला यक्षमा केंद्र परिसर में टीवी रोग से ग्रसित लोगों के बीच सदर अस्पताल सिविल सर्जन बीपी सिंह के द्वारा फूड बास्केट का वितरण किया गया है। बता दे कि राष्ट्रीय स्तर पर चलाए जा रहा टीवी मुक्त भारत अभियान के तहत लखीसराय जिले में भी टीवी बीमारी से मुक्त रहने को लेकर टीवी से ग्रसित मरीजों के बीच पौष्टिक आहार फूड बास्केट वितरण किया गया।
टीवी बीमारी को लेकर को किया गया जागरूक