Shark Tank India: Instagram पर कमाई के लिए यूजर्स ढेरों रील्स और वीडियो बनाते हैं. Wyld प्लेटफॉर्म की मदद से सिर्फ 1 हजार फॉलोअर की मदद से आप ढेर सारा कैशबैक रिसीव कर सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ शॉपिंग और फूड ऑर्डर करना होगा. बुधवार की रात Shark Tank India शो में Wyld के बारे में डिटेल्स में बताया और कमाई का तरीका भी बताया.