रितेश कुमार/समस्तीपुर. इन दोनों लोग नॉनवेज खाने के लिए दुकान की तलाश में रहते हैं. ऐसे में अगर आप भी चिकन खाने के शौकीन है और ढूंढ रहे हैं अच्छा सा जगह तो पहुंचे यहां क्योंकि समस्तीपुर के छठियारी पोखर खजूरी के पास एक ऐसी दुकान जहां पर मात्र 80 रुपए में एक प्लेट चिकन और साथ में चावल व सलाद मिलता है. बताया जाता है कि यहां पर पिछले तीन वर्षों से लोगों को चिकन का स्वाद चखाते हैं. यहां पर जो चिकन बनता है वह घर जैसा चिकन बनता है जिसके कारण दूर दराज से लोग यहां पर पहुंचते हैं और चिकन का स्वाद सकते हैं.
आमतौर पर दुकानों में खरीदार चिकन बनाया जाता है. परंतु यहां पर पिंटू की दुकान में ग्रेवी काफी टेस्टी रहती है. यहां चिकन और ग्रेवी दोनों की मात्रा एक जैसी होती है. जिसका स्वाद चखते ही आप दीवाने हो जाएंगे. यहां पर चिकन घर की तरह ही बनता है. यानी टेस्ट काफी शानदार है. क्योंकि चिकन में इस्तेमाल होने वाला सभी मसाला खुद तैयार करते हैं. और इसको चिकन में इस्तेमाल करते हैं. जिसके कारण यहां के चिकन का स्वाद कुछ लजीज हो जाता है. इसीका नतीजा है कि यहां के चिकन को लोग काफी पसंद करते हैं.
80 रुपया मिलता है शानदार चिकन
बातचीत के दौरान दुकानदार पिंटू कुमार ने बताया कि हम पिछले 3 वर्षों से दुकान चला रहे हैं. लोगों को यहां के चिकन का स्वाद चखा रहे हैं. हमारे यहां मात्र 80 रुपए में एक प्लेट चिकन मिलता है. साथ में चावल और सलाद दिया जाता है. यहां पर प्रत्येक 100 प्लेट चिकन लोग चट कर जाते है. यहां के चिकन का स्वाद कुछ ऐसा है कि करीब 15 किलोमीटर दूर से लोग यहां पर चिकन का स्वाद चखने के लिए आते हैं. प्रत्येक दिन यहां पर करीब 10 से 15 किलो चिकन की खपत है. वहीं अगर दुकानदार की मुनाफे की बात करें तो महीने में करीब 2.40 लाख महीना कमा रहे हैं.
.
FIRST PUBLISHED : September 27, 2023, 22:33 IST