<!– Back –>
फिल्मों में दिखाई गई बातें कहीं न कहीं लोगों की असल जिंदगी से जुड़ी होती है, जिनसे बहुत कुछ सीखने को मिलता है.
अक्सर मां-बाप के दिमाग में ये सवाल रहता है कि बच्चों को ऐसी कौनसी फिल्म दिखाएं, जो मनोरंजन के साथ बच्चों को सीख भी दे.
आइए जानते हैं इन 10 फिल्मों के बारे में, जिन्हें बच्चों को जरूर देखना चाहिए.
धनक- भाई-बहन के बीच अटूट रिश्ते को दर्शाती यह फिल्म बच्चों के साथ जरूर देखें.
ओवर द मून- यह एक एनिमेटेड फिल्म है, जिसे बच्चों को देखने में दिलचस्पी आएगी. यह कहानी सिखाती है कि अगर आपके दिल में सच्चा विश्वास हो तो मंजिल मिल ही जाती है.
सोल- इस फिल्म में जैज़ म्यूजिशियन, जिसका पैशन पियानो है, लेकिन वह एक साधारण नौकरी करता है. इस फिल्म से न सिर्फ बच्चे बल्कि बड़े भी बहुत कुछ सीख सकते हैं.
इक़बाल- यह गांव में रहने वाले मुक-बधिर लड़के की कहानी है, जो भारतीय क्रिकेट टीम के लिए क्रिकेट खेलने का सपना देखता है. बच्चों को जरूर दिखाएं.
अप- यह कहानी सिखाती है कि कैसे किसी के जाने के बाद उन्हें यादों में जीवित रख सकते हैं. इस फिल्म को अपने बच्चों और परिवार के साथ देख सकते हैं.
कोको- यह फिल्म बच्चों को प्यार, पैशन के साथ-साथ माफ़ करना भी सिखाती है. यह एक एनिमेटेड फिल्म है, तो बच्चे इसे देखते हुए बोर नहीं होंगे.
हवा हवाई- यह कहानी आपके बच्चों को सिखाएगी कि दुनिया में सबके पास सब कुछ नहीं होता है, इसलिए जो आपके पास है, उसके लिए शुक्रगुजार होना चाहिए.
मोआना- यह कहानी हर लड़की को प्रेरणा देती है कि अपनी मंजिल पाने के लिए उसे किसी हीरो की जरूरत नहीं है, बल्कि हर लड़की खुद अपनी कहानी की हीरो बन सकती हैं.
इनसाइड आउट- यह फिल्म बच्चों को उनकी भावनाओं को समझने और अपने मन की बात माता-पिता से शेयर करने में मदद करेगी.
स्टैनले का डब्बा- यह फिल्म बच्चों को सिखाती है कि उन्हें मौकों की कदर करनी चाहिए जो उनके पास हैं, क्योंकि बहुत से बच्चों को बेसिक चीजों के लिए भी संघर्ष करना पड़ता है.
<!– –>
Find Out More